पति की मौत के बाद पत्नी बार-बार हो रही थी बेहोश
Kushinagar News - पडरौना में दो परिवारों में मातम छाया है। पूर्व सभासद कृष्णा पटेल के बेटे अविनाश ने पिता का अंतिम संस्कार किया। इसरावती देवी बेहोश हो रही हैं। वहीं, छोटेलाल श्रीवास्तव के निधन से उनका परिवार भी दुखी...

पडरौना। इंदिरा नगर में सौ मीटर की दूरी पर स्थित दोनों परिवारों में रात से लेकर दोपहर तक कोहराम मचा रहा। पूर्व सभासद कृष्णा पटेल के बड़े बेटे अविनाश ने पिता के शव को मुखाग्नि दी। पत्नी इसरावती देवी पति की मौत से बार बार बेहोश हो जा रही है। पिता पूर्णवासी पटेल, तीन बेटे अविनाश, नितेश, सागर व राजा तथा बेटियां निकिता व नेहा का रो कर बुरा हाल है। ------
बीमार पिता की नहीं थम रही आंसू
पडरौना। ई-रिक्शा चलाकर परिवार की आजीविका चलाने वाले छोटेलाल श्रीवास्तव के निधन से परिवार में कोहराम मचा रहा। पिता शिव कुमार श्रीवास्तव पिछले पांच साल से बिस्तर पर बीमार पड़े है। उनकी आंसू थमने का नाम नहीं ले रही थी। पत्नी गुड़िया देवी बार बार बेहोश हो रही है। उनके भाई दीपक कुमार व विश्वकर्मा श्रीवास्तव तथा बेटा आयूष व पियूष का रो रो कर बुरा हाल है।
--------
कूंद कर बचाई जान, सोच कर सिहर जा रहे सुरेश
पडरौना। पडरौना में हुये हृदय विदारक घटना ने सबको हीलाकर कर रख दिया है। दो लोगों की मौत व पांच लोगों के घायल होने से पूरे मोहल्ला परिसर में मातम छाया रहा। घटना का एक मात्र प्रत्यक्षदर्शी सुरेश ने बताया कि शोर मचाते हुये किसी तरह कूंद कर जान बचाई है। पेड़ के नीचे आठ लोग बैठे थे। इनमें सुरेश किनारे बैठा था। उसने पेड़ की गिरने की आवाज सुनकर शोर मचाया, लेकिन लोग उठते कि उसके पहले नीम के पेड़ ने सबको अपने जद में ले लिया। वह अपने साथी दो लोगों की मौत व पांच लोगों के घायल होने की घटना को सोच कर सिहर जा रहा हैं। वह घंटों बदहवास बना रहा। उन्हें भी झटका लगने से हाथ में हल्की चोट लगी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।