Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsTragic Incident 22-Year-Old Found Hanging in Hata Police Investigate

कमरे में फंदे से लटकता मिला युवक का शव

Kushinagar News - हाटा के वीर अब्दुल हमीद नगर में एक 22 वर्षीय युवक राज चौरसिया का शव घर के कमरे में फंदे पर लटका मिला। परिजनों ने जब उसे जगाने की कोशिश की, तो उसकी लाश देख चिल्ला उठे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरSun, 17 Nov 2024 01:55 AM
share Share
Follow Us on

हाटा, हिन्दुस्तान संवाद। हाटा कोतवाली क्षेत्र के वीर अब्दुल हमीद नगर मुजहना रहीम के टोला बस्तापुर में शनिवार की सुबह आठ बजे घर के कमरे में फंदे से एक 22 वर्षीय युवक का शव लटकता मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

वीर अब्दुल नगर मुजहना रहीम के बस्तापुर टोला का निवासी 22 वर्षीय युवक राज चौरसिया पुत्र मोहन चौरसिया का शव घर के अंदर फंदे पर लटका मिला। सुबह जब राज समय से नहीं उठा तो परिजन उसे जगाने कमरे में पहुंचे तो उसका शव छत की कुंडी में लटकता देख चिल्लाना शुरू कर दिये।

चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर जुट गए। सूचना पर पहुंची हाटा कोतवाली पुलिस ने शव को फंदे से उतरवा कर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है। वह कोई काम नहीं करता था। इंटर तक पढ़ा था और घर पर ही रहता था। अविवाहित था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें