खेत में पानी चला रहे किसान की विद्युत करंट की चपेट में आने से मौत
सुकरौली के पैकौली में किसान आदित्य यादव की खेत में पंपिंगसेट चलाते समय करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। 35 वर्षीय आदित्य का पैर खेत में बिछाए गए कटे केबल पर पड़ गया था। इलाज के लिए ले जाने पर मेडिकल...
सुकरौली, हिन्दुस्तान संवाद। हाटा कोतवाली के पैकौली में गुरुवार को खेत में पंपिंगसेट मशीन से पानी चलाने गये किसान की पहले से चल रहे मोटर पंप के लिए बिछाये गये केबल तार में कट होने के चलते करंट की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच में जुटी है।
हाटा कोतवाली के पैकौली निवासी आदित्य यादव उम्र 35 वर्ष पुत्र रामस्वरूप यादव गुरुवार को खेत के समीप बोरिंग पर पंपिंग सेट मशीन लेकर पानी चलाने गया था। वहां पहले से बोरिंग पर विद्युत मोटर पंप लगाकर पानी चलाया जा रहा था। मोटर पंप को चलाने के लिए बिछाये गये विद्युत केबल तार में कट पर यकायक आदित्य का पैर पड़ने से वह विद्युत करंट की चपेट में आ कर बुरी तरह घायल हो गया।
आसपास के लोगों ने घायल आदित्य को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सुकरौली ले गये, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। परिजन इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ले गये, जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है।
आदित्य की दर्दनाक मौत से गांव में छाया मातम:
सुकरौली।
हाटा कोतवाली के पैकौली लाला में गुरुवार को खेत में केबल तार बिछाकर पानी चलाया जा रहा था। खेत में पंपिंग सेट लेकर खेत में पानी चलाने पहुंचे आदित्य यादव की जमीन पर पड़े कटे केबल की चपेट में आने से मौत हो गई। युवक की मौत से पूरे गांव में मातम छा गया।
हर कोई आदित्य की दर्दनाक मौत से आहत है। पिछले वर्ष 2021 में आदित्य यादव जिला पंचायत सदस्य का प्रत्याशी रह चुके थे। मौत के बाद माता लक्ष्मीना, पिता राम स्वरूप व पत्नी संगीता उम्र 34 वर्ष व ढाई वर्ष का बेटा दीपू का रो रोकर बुरा हाल है। उसकी मौत से परिवारीजनों में कोहराम मचा हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।