Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsTragic Death of 55-Year-Old Indian Carpenter in Dubai Family Seeks Support for Body Repatriation

मदनपुर सुकरौली के व्यक्ति की दुबई में मौत

Kushinagar News - कुशीनगर के ग्राम मदनपुर सुकरौली निवासी 55 वर्षीय सुग्गन चौहान की दुबई में सीढ़ी से गिरने से मौत हो गई। परिवार को जब इस घटना की सूचना मिली, तो उनमें कोहराम मच गया। परिजन सांसद और विधायक से शव स्वदेश...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरSun, 19 Jan 2025 10:20 AM
share Share
Follow Us on

कुशीनगर। रोजगार के लिए दुबई गए खड्डा थाना क्षेत्र के ग्राम मदनपुर सुकरौली निवासी 55 वर्षीय एक व्यक्ति की सीढ़ी से गिरकर मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। परिजनों ने सांसद व क्षेत्रीय विधायक से शव स्वदेश मंगाने की गुहार लगाई है। इस गांव के सुग्गन चौहान लगभग 13 वर्ष से दुबई के जगलाली में कारपेंटर का काम करता था। इधर, लगमभ ढाई वर्ष पूर्व वह दोबारा दुबई कमाने गया। 17 जनवरी को उसके परिजनों को दुबई से सूचना मिली कि सीढ़ी से गिरकर सुग्गन की मौत हो गई है। इसकी खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। उनकी पत्नी सवेरा देवी का रो रोकर बुरा हाल है। मृतक की तीन पुत्रियां व दो पुत्र मुन्ना 18 वर्ष, सन्नी 16 वर्ष हैं। तीनों पुत्रियों की शादी हो चुकी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें