जहरीला पदार्थ खाने से महिला की मौत
Kushinagar News - जगदीशपुर, हिन्दुस्तान संवाद। अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के तेलगांवां में सोमवार की देर शाम एक 45 वर्षीय महिला की जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई। स
जगदीशपुर, हिन्दुस्तान संवाद।
अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के तेलगांवां में सोमवार की देर शाम एक 45 वर्षीय महिला की जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच में जुटी है।
क्षेत्र के गांव तेलगांवां निवासी नूरजहां (45) पत्नी रज्जाक ने पारिवारिक कलह की वजह से जहरीला पदार्थ खा लिया, जब इस बात की जानकारी परिवारीजनों को हुई तो उन्होंने उसकी सूचना यूपी 112 नंबर पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने नूरजहां को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हाटा ले गई, जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत गंभीर बताते हुये जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया, जहां ले जाते वक्त रास्ते में उसकी मृत्यु हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है। नूरजहां की कोई औलाद नहीं है। उसने अपने जेठ के बेटे गुलाम मुस्तफा को गोद लिया था। उसकी मौत से परिवारीजनों का रो रो कर बुरा हाल है। इस संबंध में थानाध्यक्ष अहिरौली बाजार दिनेश कुमार ने बताया कि महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टन रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।