Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsTragic Death of 29-Year-Old Indian Worker in Dubai Shocks Family and Community

विदेश से शव पहुंचने पर परिवारीजनों में मचा कोहराम

Kushinagar News - कप्तानगंज थाना क्षेत्र के गांव देवकली उर्फ चकिया के 29 वर्षीय युवक धनंजय की दुबई में काम करते समय हृदयगति रुकने से मौत हो गई। उसका शव गांव पहुंचने पर पत्नी कृति और बच्चे विलाप करने लगे। धनंजय ने अपनी...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरThu, 26 Dec 2024 12:42 AM
share Share
Follow Us on

बोदरवार, हिन्दुस्तान संवाद। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के गांव देवकली उर्फ चकिया निवासी 29 वर्षीय युवक की दुबई स्थित जीबीएस इण्टरनेशनल ग्रुप की कम्पनी में कार्य करने के दौरान पिछले 12 दिसंबर को ह्दयगति रुकने से मौत हो गई थी। युवक का शव मंगलवार देर शाम गांव देवकली उर्फ चकिया पहुंचा तो परिवारीजनों में कोहराम मच गया।

धनंजय का शव गांव पहुंचते ही उसकी 29 वर्षीय पत्नी कृति दहाड़ मारकर कर रोने लगी। थोड़ी देर में गांव के सैकड़ों महिला व पुरुष जुट गये। कृति और मृतक के अबोध बच्चों की दहाड़ सुनकर सबकी आंखें नम हो गई। युवक अपने पीछे पत्नी कृति, 12 वर्षीय पुत्री डिम्पल, 9 वर्षीय शिवानी व 3 वर्षीय सृष्टि को छोड़ गया है।

ग्रामीणों के अनुसार मृतक के नाम मात्र तीन कट्ठा जमीन है। मृतक की पत्नी कृति ने रोते हुए बताया अब हमारे बच्चों का परवरिश कैसे होगा। मेरे ऊपर विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा है। मृत युवक धनन्जय अपनी जमीन गिरवी रखकर तीन माह पहले पासपोर्ट व वीजा बनवाकर दुबई गया था, जहां पर ड्यूटी के दौरान उसकी हृदय गति रुकने से एक पखवारा पहले मौत हो गई थी। दुबई स्थित कम्पनी ने शव को विमान से भारत भेजा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें