Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsTragic Death of 18-Month-Old in Bhidijangal Sparks Allegations of Murder

बच्ची को जहर देकर मारने का आरोप, मां ने दफनाने से रोका शव

Kushinagar News - खड्डा, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के ग्राम भेड़ीजंगल में दो दिन पूर्व संदिग्ध परिस्थिति में हुई 18 माह की एक बच्ची मौत को लेकर शोकाकुल परिजन

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरMon, 24 Feb 2025 04:07 AM
share Share
Follow Us on
बच्ची को जहर देकर मारने का आरोप, मां ने दफनाने से रोका शव

खड्डा, हिन्दुस्तान संवाद।

थाना क्षेत्र के ग्राम भेड़ीजंगल में दो दिन पूर्व संदिग्ध परिस्थिति में हुई 18 माह की एक बच्ची मौत को लेकर शोकाकुल परिजनों ने शव पोस्टमार्टम से आने के बाद दफनाने से रोक दिया। परिजनों और ग्रामीणों ने पुरानी रंजिश में पड़ोसी दम्पति पर बच्ची को जहर देकर मार डालने का आरोप लगाया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। परिजनों को जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिलाते हुए 24 घंटे के अथक प्रयास के बाद पुलिस ने रविवार को शव दफन कराया।

खड्डा थाना क्षेत्र के ग्राम भेड़ीजंगल निवासी सन्नी राजभर की 18 माह की पुत्री की शुक्रवार की सुबह संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शनिवार को मृतक बच्ची के पिता सन्नी ने थाने में तहरीर देते हुए पड़ोसी दंपति पर पुरानी रंजिश के चलते उसकी मासूम पुत्री को जहर देकर मार डालने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की थी। वहीं पोस्टमार्टम में बच्ची की मौत का स्पष्ट पता नहीं चलने के चलते पुलिस ने बिसरा सुरक्षित कर जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया। इधर, दोषियों के विरुद्ध कोई कार्रवाई न होता देख परिजनों ने शव को दफनाने से मना कर दिया। इसकी जानकारी मिलते ही इंस्पेक्टर हर्षवर्धन सिंह, शर्मा सिंह यादव, रोहित कुमार, कांस्टेबल शशिकेश गोस्वामी, देवेन्द्र सिंह रात में ही भेडीजंगल पहुंच गए, लेकिन परिजन दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग करते हुए शव को दफनाने से मना कर दिए। 24 घंटे बाद रविवार को पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा दिलाते हुए शव को दफनाने के लिए परिजनों को मना लिया और शव को दफना दिया। तब जाकर पुलिस चैन की सांस ली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें