पंपिंग सेट में फंसकर छात्रा की मौत
Kushinagar News - पटहेरवा, हिन्दुस्तान संवाद। पटहेरवा थाना क्षेत्र के गांव पटहेरवा, टोला भेड़हारी में
पटहेरवा, हिन्दुस्तान संवाद। पटहेरवा थाना क्षेत्र के गांव पटहेरवा, टोला भेड़हारी में पम्पिंग सेट से खेत की सिंचाई करते समय एक युवती का दुपट्टा फंस जाने से वह गंभीर रूप से घायल हो गई। इलाज के लिये परिजन उसे जिला अस्पताल ले गये। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वह निजी कॉलेज में स्नातक की छात्रा थी। अगले महीने ही उसकी शादी तय थी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है।
थाना क्षेत्र के गांव पटहेरवा के भेड़िहारी टोला में हंसराज खेत में सिंचाई कर रहे थे। शाम को उनकी पुत्री सविता पाल (23) खेत पर गयी और भाई के साथ सिंचाई करने मे हाथ बंटाने लगी। इसी दौरान पम्पिंग सेट में लगा सेक्शन पाइप निकल गया। उसका भाई पाइप ठीक करने लगा। सविता को पंपिंगसेट बंद करने के लिये भेजा। सविता ने जैसे ही पम्पिंग सेट को बंद करने की कोशिश की तो उसका दुपट्टा पंपिंग सेट के व्हील में फंस गया और वह चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गयी। भाई के शोर करने पर गांव व घर के लोग खेत पर पहुंचे। आनन फानन उसे जिला अस्पताल में इलाज के लिये पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।