Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsTragic Accident on Kasya-Padrauna Bypass One Dead One Injured

अज्ञात वाहन की ठोकर से युवक की मौत, दूसरा गंभीर

Kushinagar News - कसया-पडरौना बाईपास सड़क पर राजपूत चौक परसौनी मुकुंदहा के पास एक बाइक सवार की अज्ञात वाहन की ठोकर से मौत हो गई। सुमित दुबे (26) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आदर्श गोंड (17) गंभीर रूप से घायल हो गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरSat, 15 Feb 2025 03:10 AM
share Share
Follow Us on
अज्ञात वाहन की ठोकर से युवक की मौत, दूसरा गंभीर

पडरौना, निज संवाददाता। कसया-पडरौना बाईपास सड़क पर राजपूत चौक परसौनी मुकुंदहा के समीप गुरूवार की देर रात अज्ञात वाहन की ठोकर लगने से एक बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा घायल युवक को अस्पताल पहुंचायी।

कसया थाना क्षेत्र के परासखाड़ सिरसिया निवासी सुमित दुबे उर्फ लड्डू पुत्र चंद्रभान दुबे उम्र 26 वर्ष गुरूवार की देर रात 11 बजे कसया से मदनपुर निवासी आदर्श चंद्र गोंड पुत्र प्रभु कुमार गोंड उम्र 17 साल को छोड़ने के लिए बाइक से उसके घर जा रहे थे। दोनों अभी कसाडा चौक से बाईपास सड़क पकड़कर कसया की तरफ जा रहे थे कि रास्ते में राजपूत चौक परसौनी मुकुंदहा के समीप किसी अज्ञात वाहन ने उनके बाइक में जोरदार ठोकर मार दिया। इससे सुमित दुबे की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे दरोगा मृत्युंजय वर्मा, दीवान राजेश चौबे ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा घायल को सीएचसी कसया पहुंचाया। वहां पर डॉक्टरों ने आदर्श की हालत गंभीर बताते हुये प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश तिवारी ने बताया कि हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। दूसरा गंभीर है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें