Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsTragic Accident Forest Guard Dies After Bike Collision in Patharwa

सड़क हादसे में वन दरोगा की हुई मौत

Kushinagar News - पटहेरवा। पटहेरवा थाना क्षेत्र के फोरलेन स्थित लबनिया चौराहे पर शुक्रवार की रात एक

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरSun, 22 Dec 2024 01:20 AM
share Share
Follow Us on

पटहेरवा। पटहेरवा थाना क्षेत्र के फोरलेन स्थित लबनिया चौराहे पर शुक्रवार की रात एक बाइक सवार ने दूसरे बाइक में जोरदार ठोकर मार दिया। इससे बाइक सवार वन दरोगा गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के लिये ले जाते वक्त रास्ते में वन दरोगा की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बाइक को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

रामकोला थाना क्षेत्र के ग्राम सपहा निवासी (हड़खारी टोला) वन दरोगा अरविंद कुमार पुत्र रामकृष्ण उम्र 30 वर्ष अर्जुनहा स्थित वन विभाग से ड्यूटी कर फोरलेन के रास्ते तमकुही कमरे पर जा रहे थे। अभी वह बाइक से लबनिया चौराहे पर पहुंचे थे कि तेज गति से आ रहे एक दूसरे बाइक सवार ने जोरदार ठोकर मार दिया।

हादसे में बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गये। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे परिजन घायल को तमकुही अस्पताल ले गए, जहां से गम्भीर स्थिति में उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। मेडिकल कॉलेज ले जाते वक्त वन दरोगा की रास्ते में मौत हो गयी। पटहेरवा एसओ दीपक कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बाइक को कब्जे में लेकर कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें