पंपिंग सेट मशीन में फंस कर महिला की मौत
Kushinagar News - विशुनपुरा, हिन्दुस्तान संवाद। पडरौना कोतवाली क्षेत्र के जरार पच्छिम टोला में शनिवार दो बजे
विशुनपुरा, हिन्दुस्तान संवाद। पडरौना कोतवाली क्षेत्र के जरार पच्छिम टोला में शनिवार दो बजे खेत में सिंचाई करते समय एक 40 वर्षीय महिला पानी लेते वक्त पपिंग सेट मशीन की चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई l
जरार पच्छिम टोला निवासी धूरी यादव कहीं चले गए थे l उनके पपिंग सेट से गांव के हीरा प्रजापति के खेत में गेहूं की सिंचाई हो रही थी l मशीन की देखरेख धुरी यादव की 40 वर्षीय पत्नी उर्मिला कर रही थी l शनिवार की दोपहर दो बजे वह पपिंग सेट मशीन से पानी लेने गई l
इस दौरान उर्मिला की साड़ी पपिंग सेट मशीन में फंस गई l लोग अभी दौड़ते कि तब तक उर्मिला की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई l उसकी तीन लड़कियां, जिसमें एक की शादी हो गई है तथा दो लड़के सोनू 7 वर्ष व धीरज 5 वर्ष हैं l महिला की मौत से परिवारीजनों में कोहराम मचा हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।