Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कुशीनगरTraffic Jam Concerns Rise as Triveni Sugar Mill Operates

बना रहा अतिक्रमण तो देना होगा जुर्माना, जाना पड़ेगा जेल

रामकोला के कप्तानगंज तहसील प्रशासन ने त्रिवेणी चीनी मिल के चलते सड़क पर बढ़ते भारी वाहनों के कारण लगने वाले जाम को लेकर सख्त चेतावनी दी। एसडीएम ने अतिक्रमण करने वाले व्यापारियों को सड़क पर दुकान लगाने से...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरSat, 23 Nov 2024 01:02 AM
share Share

रामकोला, हिन्दुस्तान संवाद। नगर की त्रिवेणी चीनी मिल के चलने के बाद सड़क पर भारी वाहनों के चलते बढ़े आवागमन के कारण लगने वाले जाम को लेकर कप्तानगंज तहसील प्रशासन गंभीर हो गया है। नगर में भ्रमण कर एसडीएम व तहसीलदार ने सड़क व उसकी पटरी पर अतिक्रमण कर दुकान सजाने वालों को चेतावनी दी कि यदि यह क्रम जारी रहा तो भारी जुर्माना ही नहीं बल्कि जेल भी जाना पड़ सकता है।

इसके पूर्व कप्तानगंज के एसडीएम योगेश्वर सिंह, नायब तहसीलदार जितेंद्र कुमार सिंह, हल्का लेखपाल उमेश कुमार शाही व व्यापारियों के साथ थाना परिसर में बैठक की। बैठक के बाद व्यापारी नगर पंचायत के कर्मचारी व थानाध्यक्ष आनन्द कुमार गुप्ता ने नगर में भ्रमण करते हुए सड़क पर हुए ठेला खोमचे वाले अतिक्रमण को हटवाया। एसडीएम ने कहा कि चीनी मिल चलने के बाद सड़क पर बोझ बाद गया है ऐसे में कोहरे के कारण दुर्घटनाओं की संभावनाएं बढ़ गईं हैं।

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि इसके बाद अगर कोई व्यापारी सड़क पर दुकान लगाएगा या सड़क में गाड़ी खड़ा करेगा उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। उसे जेल भी भेज जा सकता है। एसडीएम ने सड़क पर ठेला व खोमचा लगाने वालों को बंद पड़ी खेतान चीनी मिल के पास खाली पड़े जमीन पर लगाने का निर्देश दिया।

इस दौरान एसडीएम के साथ एसएचओ आनंद गुप्ता, नगर पंचायत के बड़े बाबू हरे राम शर्मा, एसआई रणधीर सिंह बघेल, अजीत कुमार सिंह, रामजन्म यादव, सिपाही राजीव कुमार यादव, दीवान हिमांशु सिंह, व्यापार मंडल के सदस्य व नगर पंचायत के कर्मचारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें