कार्तिक पूर्णिमा स्नान को लेकर आज से 16 तक रहेगा रूट डायवर्जन
Kushinagar News - कुशीनगर में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए यातायात व्यवस्था को सुधारने हेतु 16 नवंबर तक रूट डायवर्ट किया गया है। एसपी संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि बड़ी कामर्शियल गाड़ियां विशेष रूट से जाएंगी और...
कुशीनगर। कुशीनगर में कार्तिक पूर्णिमा स्नान को लेकर यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए गुरूवार की सुबह 8 बजे से 16 नवंबर शाम चार बजे तक रूट डायवर्ट किया गया है। एसपी संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि पडरौना से होकर बिहार को जाने बड़ी कामर्शियल गाड़ियां अम्बे चौक, खिरकिया, पंचफेड़ा होते हुए मधुबऩी को जाएंगी। बिहार से होकर पडरौना की तरफ आने वाली गाड़ियां गोड़रिया, सेमरा चौराहा से सिंधुआ स्थान होते हुए कठकुइयां मोड़ से अपने गंतव्य को जाएंगी। बांसी मेला स्थान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की गाड़ियां सोहरौना प्राइमरी स्कूल (बांसी रोड) तक जाएंगी और सड़क के किनारे पार्किंग स्थल पर पार्क होंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।