Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsThree-Day Social Kumbh at Narayani River on Mauni Amavasya in Kushinagar

मौनी अमावस्या: नारायणी तट पर लगेगा तीन दिवसीय सामाजिक कुंभ

Kushinagar News - कुशीनगर के खड्डा क्षेत्र में छितौनी बगहा रेल पुल के पास मौनी अमावस्या पर तीन दिवसीय सामाजिक कुंभ का आयोजन 27 से 29 जनवरी को होगा। नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक निषाद ने तैयारी की समीक्षा की और श्रद्धालुओं...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरFri, 17 Jan 2025 09:40 AM
share Share
Follow Us on

कुशीनगर। खड्डा क्षेत्र के छितौनी बगहा रेल पुल के पास नारायणी तट पर मौनी अमावस्या के अवसर पर तीन दिवसीय सामाजिक कुंभ का आयोजन होगा। मां नारायणी सामाजिक कुंभ का आयोजन 27 से 29 जनवरी तक होगा। इसकी तैयारी जोरों पर है। गुरुवार को कुंभ स्थल पर नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक निषाद ने चल रही तैयारी का जायजा लिया व आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मौनी अमावस्या के अवसर पर बड़ी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा के लिए विश्राम स्थल, कार्यक्रम पंडाल व पार्किंग स्थल तैयार हो चुका है और टूटे हुए रास्ता तथा झाड़ियों को काटने का कार्य चल रहा है, जिसको शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा। इस अवसर पर प्रभाकर पांडेय, विजय साहनी, उपेंद्र उपाध्याय, राकेश निषाद, वीरेंद्र निषाद, सुनील यादव, विकास सिंह सहित आयोजन समिति से जुड़े कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें