आईएएस अधिकारी के सुनसान घर को चोरों ने खंगाला
Kushinagar News - कुशीनगर के पटहेरवा थाना क्षेत्र में एक आईएएस अधिकारी मनोज राय के सुनसान घर में चोरी हो गई। चोरों ने घर का ताला तोड़कर सामान चुरा लिया। अधिकारी लखनऊ में विशेष सचिव गृह के पद पर तैनात हैं। घटना की सूचना...

कुशीनगर। पटहेरवा थाना क्षेत्र के गांव बगही निवासी एक आईएएस अधिकारी के सुनसान घर को चोरों ने खंगाल डाला। चोरों ने घर का ताला तोड़ उसमें रखा सामान चुरा ले गये। आईएएस अधिकारी विशेष सचिव गृह के पद पर लखनऊ में तैनात है। पटहेरवा थाना क्षेत्र के गांव बगही निवासी आईएएस अधिकारी मनोज राय का घर बगही है और वह इस समय लखनऊ में तैनात हैं। गांव में उनके घर पर कोई नहीं रहता है। रविवार के दिन उनके घर का ताला टूटा देख किसी ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने चोरी की घटना के बारे में जांच की। इस संबंध में पटहेरवा एसओ विनय कुमार मिश्र ने बताया कि घर का ताला टूटने और चोरी की सूचना पर मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की जा रही है। अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।