समाधान दिवस पर डीएम व एसपी ने कप्तानगंज थाने में सुनी फरियाद
Kushinagar News - जनपद के सभी थाना परिसर में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। कप्तानगंज में डीएम विशाल भारद्वाज और एसपी संतोष कुमार मिश्रा ने जनता की फरियाद सुनी और 11 मामलों में से 3 का निस्तारण किया। अन्य थाना...
पडरौना, निज संवाददाता। जनपद के सभी थाना परिसर में जनवरी महीने के दूसरे शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। कप्तानगंज थाना परिसर में जनपद स्तरीय थाना समाधान दिवस में डीएम विशाल भारद्वाज व एसपी संतोष कुमार मिश्रा ने पहुंच कर लोगों की फरियाद सुनकर त्वरित निस्तारण करने का निर्देश दिया। इसके अलावा सभी थाना परिसर में समाधान दिवस में अधिकारियों ने पीड़ितों का फरियाद सुनकर निस्तारण करने का निर्देश दिया। कप्तानगंज में डीएम व एसपी ने सुनी फरियाद
कप्तानगंज। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज व पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा द्वारा थाना कप्तानगंज पर आयोजित थाना समाधान दिवस में जनता की फरियाद की सुनवाई करते हुए कुल 11 मामलों में से तीन मामलों का निस्तारण कराया।
डीएम व एसपी ने फरियादियों की समस्याओं की सुनवाई के क्रम में राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को टीम बनाकर मौके पर पहुंच कर शिकायतों को गम्भीरता से लेकर शत-प्रतिशत निष्पक्ष निस्तारण करने का निर्देश दिया। एसपी ने उपस्थित समस्त पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि थाना समाधान दिवस में प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण जल्द से जल्द करें तथा जिन प्रार्थना पत्रों का निस्तारण उच्चाधिकारी स्तर से किया जाना है। उन पर रिपोर्ट लगाकर सम्बंधित अधिकारी को प्रेषित करें, जिससे समय से उचित निस्तारण कराया जा सके। एसपी ने थानाध्यक्ष धनवीर सिंह को ला एंड ऑर्डर का पालन कराने के लिए विशेष हिदायत दिया।
पडरौना में 17 मामले में सात का निस्तारण
पडरौना। पडरौना कोतवाली परिसर में एसडीएम ब्यास नारायण उमराव व कोतवाल रवि कुमार राय की मौजूदगी में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इसमें अधिकारियों ने फरियादियों की समस्याओं को सुनी। सम्बन्धित अधिकारियों व कर्मचारियों को शिकायतों को गम्भीरता से लेकर शत-प्रतिशत निस्तारित करने का निर्देश दिया।
कुल 17 मामले आए, जिसमें 15 राजस्व व दो पुलिस के शामिल रहे। एक पुलिस के मामले में सुलह तथा दूसरे में केस दर्ज किया गया। राजस्व के कुल 15 मामलों में पांच का मौके पर निस्तारण किया। इस प्रकार कुल सात मामलों का निस्तारण किया गया। शेष 10 मामलों के निस्तारण के लिए राजस्व व पुलिस टीम गठित की गई। इस दौरान कानूनगो हरिशंकर सिंह, बृजेश मणि त्रिपाठी, रविभूषण राय एसएसआई, चौकी प्रभारी आकाश सिंह, पुनीत वर्मा, धीरेंद्र राय, बृजेश यादव, प्रिंसी पांडेय, चंदा यादव, लेखपाल योगेंद्र गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
रवींद्रनगर में चार मामलों का हुआ निस्तारण
पडरौना। रवींद्रनगर थाने में नायब तहसीलदार अंजू यादव व थानाध्यक्ष विनय कुमार मिश्रा की देखरेख में थाना समाधान दिवस का आयोजन हुआ। इसमें सात मामलों में मौके पर चार मामलों का निस्तारण किया गया। शेष तीन मामलों के निस्तारण के लिए राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर निस्तारण करने का निर्देश दिया गया। इस दौरान कानूनगो रामआसरे, डेबा प्रसाद, लेखपाल कोमल प्रजापति, अरविंद त्रिपाठी, नंदलाल, धनंजय पांडेय, अग्निवेश पांडेय, एसएसआई जीतबहादुर यादव, दरोगा अभय राय, अभिलाश, सौरभ द्विवेदी, दीपशिखा आदि उपस्थित रहे।
हाटा में 17 मामलों में 7 निस्तारित
हाटा। हाटा कोतवाली परिसर में नायब तहसीलदार हाटा सुनील कुमार सिंह व कोतवाल सुशील कुमार शुक्ल के अध्यक्षता में आयोजित थाना समाधान दिवस में कुल 17 मामले आए, जिसमें मौके पर 3 पुलिस तथा 4 राजस्व मामले का निस्तारण किया गया। शेष 10 मामलों को शीघ्र निस्तारण के लिए टीम गठित किया गया। इस दौरान राजस्व विभाग से संजीवन मिश्र, रामेंद्र तिवारी, नपा से अजय राव आदि उपस्थित रहे।
पटहेरवा में छह में तीन मामले निस्तारित
पटहेरवा। थाने पर आयोजित थाना समाधान दिवस में पहुंचे नायब तहसीलदार कुंदन वर्मा के समक्ष के समक्ष राजस्व से जुड़े कुल छह व पुलिस का एक मामले आये। इसमें पुलिस व राजस्व के एक-एक मामले का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष पांच मामले के समाधान के लिए टीम बनाकर निस्तारण करने का आदेश दिया गया। इस दौरान एसओ दीपक कुमार सिंह, एसआई हरेराम सिंह यादव, सुनील सिंह, धीरेंद्र वर्मा, पवन कुमार सिंह, दीवान बीरा यादव, हल्का लेखपाल राजीव कुमार, विजय देव सिंह पटेल, अर्जुन कुशवाहा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।