ज्वलनशील केमिकल फेंका था किशोरी पर, दो बदमाशों पर केस
Kushinagar News - छितौनी, हिन्दुस्तान संवाद। हनुमानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मखनहा गांव की
छितौनी, हिन्दुस्तान संवाद।
हनुमानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मखनहा गांव की किशोरी पर ज्वलनशील केमिकल फेंका गया था। जिससे उसका चेहरा, बांह व पैर झुलस गया है। इस मामले में किशोरी के पिता ने दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर दी है, जिसपर पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। किशोरी का इलाज मेडिकल कॉलेज पडरौना में चल रहा है। मेडिकल कॉलेज पडरौना के चिकित्सक ने भी केमिकल से चेहरा जलने की पुष्टि की है।
केशवपट्टी मखनहा निवासी मानसिंह कुशवाहा ने मंगलवार को थाने में तहरीर देकर बताया कि सोमवार की शाम को उनकी 15 साल की बेटी घर के बरामदे में झाड़ू लगा रही थी। तभी कि दो बदमाश मोटरसाइकिल से आए और हार्न बजाया। लड़की ने उनकी आरे देखा ही मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे बदमाश ने उसके चेहरे पर ज्वलनशील पदार्थ फेंक दिया और दोनों बाइक से फरार हो गए। युवती के चेहरे, बांह व पैर पर छींटे पड़े, जिससे त्वचा जलले लगी। युवती चिल्लाते हुए घर के अन्दर भाग गई। उस समय घर में कोई मौजूद नहीं था। सूचना पाकर घर के लोग पहुंचे और उसे इलाज के लिए पडरौना ले गए। तहरीर में बताया गया है कि लड़की एमएम सेंटर सेंट्रल एकेडमी की छात्रा है। स्कूल से पढ़कर निकलती थी तो दो लड़के उसका पीछा किया करते थे। संभवना जतायी गयी है कि ज्वलनशील पदार्थ फेंकने वाले यही दोनों युवक होंगे। इस संबंध में थानाध्यक्ष हनुमानगंज अजय कुमार पटेल ने बताया कि तहरीर मिली है। कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।