Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कुशीनगरTeachers Protest Against NPS and UPS in Padrauna Demand Old Pension Scheme

एनपीएस व यूपीएस के विरोध में तीसरे दिन शिक्षकों ने कालीपट्टी बांध जताया विरोध

पडरौना, निज संवाददाता। जनपद में आगामी 6 सितंबर तक अटेवा पेंशन बचाओ मंच के तत्वावधान में शिक्षकों व कर्मचारियों ने यूपीएस व एनपीएस के खिलाफ कालीपट

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरWed, 4 Sep 2024 08:44 PM
share Share

पडरौना, निज संवाददाता।

जनपद में आगामी 6 सितंबर तक अटेवा पेंशन बचाओ मंच के तत्वावधान में शिक्षकों व कर्मचारियों ने यूपीएस व एनपीएस के खिलाफ कालीपट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन जारी है। बुधवार को तीसरे दिन सरकारी संस्थाओं में शामिल चिकित्सालयों, विद्यालयों के शिक्षक व कर्मचारियों ने बढचढ कर हिस्सा लेकर कालीपट्टी बांध कार्य किया। शिक्षकों का कहना है कि केंद्र सरकार द्वारा घोषित यूपीएस (यूनिफाइड पेंशन स्कीम) व एनपीएस किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं है। शिक्षक, कर्मचारियों व अधिकारियों को सिर्फ पुरानी पेंशन चाहिए।

अटेवा के जिलाध्यक्ष अजय कुमार ने कहा कि पिछले 20 वर्षों से एनपीएस को अच्छा बताया जा रहा था, मगर यकायक यूपीएस को अच्छा बताया जाने लगा है, जबकि यूपीएस में पुरानी पेंशन जैसी कोई भी व्यवस्था नहीं है। इस योजना में शिक्षक व कर्मचारियों का बुढ़ापा बिल्कुल सुरक्षित नहीं है। किसी भी हाल में एनपीएस और यूपीएस स्वीकार नहीं करेंगे। अभी संस्थानों में एनपीएस और यूपीएस का विरोध जारी रहेगा। आगामी 26 सितंबर को जिले के मुख्यालय पर एक बड़ा प्रदर्शन अटेवा करेगा। इस दौरान मोतीचक ब्लॉक अध्यक्ष रवि प्रकाश, मंत्री राजेंद्र यादव, नंदलाल, मोलई प्रसाद प्रजापति, दिनेश सिंह, आलोक शाही, उपाध्यक्ष यशपाल, अरुण आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख