Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कुशीनगरTeachers and Employees Protest Against NPS and UPS in Kushinagar

यूपीएस व एनपीएस का विरोध जारी, कालीपट्टी बांध काम कर रहे शिक्षक व कर्मचारी

कुशीनगर में शिक्षकों और कर्मचारियों ने एनपीएस और यूपीएस के खिलाफ प्रदर्शन किया। अटेवा पेंशन बचाओ मंच के तहत हुई बैठक में पुरानी पेंशन बहाली के लिए संघर्ष जारी रखने का निर्णय लिया गया। मुख्य अतिथि...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरSat, 7 Sep 2024 04:09 AM
share Share

कुशीनगर। यूपीएस व एनपीएस के विरोध में शिक्षकों व कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन शुक्रवार को अंतिम दिन जनता इंटरमीडिएट कॉलेज रामकोला में शिक्षक व कर्मचारियों की बैठक अटेवा पेंशन बचाओ मंच के तत्वावधान में आयोजित हुई। इसमें शिक्षकों व कर्मचारियों को पुरानी पेंशन बहाली तक संघर्ष को जारी रखने का ऐलान किया।

मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) के प्रदेश महामंत्री राजीव यादव ने कहा कि निजीकरण देश के लिए घातक है, जिस प्रकार सरकार निजीकरण के तरफ आगे बढ़ रही है। इससे आने वाले पीढ़ियों का भविष्य खतरे में है। निजीकरण में पूंजी समाज में न रहकर एक व्यक्ति के पास होगी, जिसके कारण समाज में आर्थिक असमानता होगी और वह शोषण का कारण बनेगा। इसका सबको मिलकर विरोध करना होगा, ताकि यह समाज बचे सके। जिलाध्यक्ष अटेवा अजय कुमार ने कहा कि सरकार ने एनपीएस के स्थान यूपीएस स्कीम शिक्षकों व कर्मचारियों के लिए लेकर आई है। यह व्यवस्था एनपीएस से भी खराब है। किसी भी हाल में ओपीएस के अलावा किसी अन्य स्कीम को स्वीकार नहीं करेंगे। ओपीएस हासिल करने तक संघर्ष जारी रहेगा। इस मौके पर महामंत्री सुनील पाल, श्रीकांत यादव, अमित श्रीवास्तव, परशुराम कन्नौजिया, अश्वनी कुमार, अवनीश कुमार, विनय यादव, संतोष लाल श्रीवास्तव, नन्हें लाल, प्रदीप यादव, ओमपाल सिंह, ओमप्रकाश शर्मा, सतेंद्र कुमार, हृदयनारायण, अरविंद यादव, संदीप कुमार, केशव गोविंद राव, बीएन प्रजापति, ज्ञानेश यादव, धर्मेंद्र कुमार, चंद्रशेखर, रूपेश यादव, प्रमोद गोंड आदि शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें