विद्यालय में खड़ी कार का हेतिमपुर व बिहार में कटा टोल
Kushinagar News - कुशीनगर के नेहरू इंटरमीडिएट कॉलेज में शिक्षक गजेन्द्र प्रताप सिंह की कार का नम्बर प्लेट फर्जी तरीके से दूसरे वाहन पर लगा कर टोल टैक्स काटा गया। पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उनकी कार कॉलेज...

कुशीनगर। हाटा कोतवाली के सुकरौली नगर पंचायत स्थित नेहरु इंटरमीडिएट कॉलेज में खड़ी शिक्षक की कार का टोल टैक्स हेतिमपुर व बिहार के टोल प्लाजा पर कट रहा है। शिक्षक की जांच में दूसरे कंपनी की कार पर कोई उनका नंबर लगा कर चल रहा है। पीड़ित ने हाटा कोतवाली में तहरीर सौंप अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया है। अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के भगवानपुर निवासी गजेन्द्र प्रताप सिंह सुकरौली नगर पंचायत के नेहरु इंटरमीडिएट कॉलेज में शिक्षक के पद पर तैनात है। शिक्षक गजेंद्र प्रताप सिंह ने पिछले 9 मार्च को हाटा कोतवाली पुलिस को दिये तहरीर में बताया है कि उनकी हुण्डई की क्रेटा कार का नम्बर यूपी 57 एवाई 2151 है। पिछले 8 मार्च को 11.32 बजे मुजहना हेतिमपुर टोल प्लाजा पर 65 रुपये का टोला टैक्स काटा गया।
गोरखपुर से लौटते समय 10 मार्च को 11.11 बजे मुजहना हेतिमपुर टोल प्लाजा से 65 रुपये फास्ट टैग से टोल कटने का मोबाइल पर मैसेज आया, जबकि दोनों दिन मेरा हुण्डई क्रेटा कार नेहरू इंटरमीडिएट कॉलेज परिसर में खड़ी थी और मैं बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी कर रहा था। अगले दिन टोल प्लाजा पहुंच कर जांच कराया तो पता चला कि एक मारुति सुजुकी की आर्टिका कार पर उनकी क्रेटा कार का नम्बर प्लेट लगा हुआ है।
फोटो सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है। इस फर्जी नम्बर प्लेट लगी आर्टिका कार द्वारा उनके कार के फास्ट टैग का रूपये काटा गया है। पीड़ित ने बताया कि इसके पूर्व 12 फरवरी की रात 8.37 बजे बिहार के गोपालगंज बरहिमा टोल प्लाजा से उनके कार के फास्ट टैग से टोल चार्ज काटा जा चुका है। पीड़ित ने हाटा कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंप अपनी कार का नम्बर प्लेट व फास्ट टैग का फर्जी तरीके से दुरुपयोग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है। इस मामले में हाटा कोतवाली की पुलिस ने शिक्षक की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।