गरीबों में नहीं बांटा था खाद्यान्न, भटवलिया के कोटेदार पर केस
तमकुहीराज में पूर्ति निरीक्षक ने वार्ड नंबर 10 भटवलिया के कोटेदार के खिलाफ खाद्यान्न वितरण में भारी अनियमितता पाए जाने पर ईसी एक्ट का मुकदमा दर्ज कराया है। ग्रामीणों ने समय पर खाद्यान्न वितरण न होने...
तमकुहीराज, हिन्दुस्तान संवाद। पूर्ति निरीक्षक तमकुहीराज ने नगर पंचायत तमकुहीराज के वार्ड नंबर दस भटवलिया के कोटेदार की जांच पड़ताल में भारी अनियमितता पाए जाने पर उसके खिलाफ ईसी एक्ट का मुकदमा तमकुहीराज थाने में दर्ज कराया है। कोटेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने से आपूर्ति कार्यालय तमकुहीराज से जुड़े कोटेदारों में हड़कंप की स्थिति है।
नगर पंचायत तमकुहीराज के वार्ड नम्बर 10 भटवलिया निवासी निरंजन सिंह व अन्य ग्रामीणों ने पिछले 18 सितम्बर को तमकुहीराज उपजिलाधिकारी को लिखित शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया था कि उनके ग्राम पंचायत की कोटेदार पूजा देवी द्वारा समय से खाद्यान्न वितरण नहीं किया जाता है। घटतौली की जाती है। जिसकी जांच उपजिलाधिकारी विकास चंद्र ने क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक रवींद्र प्रताप सिंह को सौंपा।
पूर्ति निरीक्षक द्वारा 10 अक्टूबर को भटवलिया पहुच कोटेदार के भाई राहुल की उपस्थिति में गोदाम में रखे खाद्यान्न का सत्यापन किया। सत्यापन के दौरान रिकॉर्ड में दर्ज से ज्यादा खाद्यान्न गोदाम में पाया गया। जांच अधिकारी के पूछताछ में कार्ड धारक शशिबाला, मंजू देवी, दुर्गावती देवी, सुनीता देवी, उमलावती देवी आदि ने बताया की ई पाश मशीन पर पत्थर या आनाज की गठरी रख कर अंगूठा लगवा लिया जाता है।
बाद में कम मात्र में खाद्यान्न दिया जाता है। कार्ड धारकों के बयान और स्टॉक सत्यापन के आधार पर जांचकर्ता पूर्ति निरीक्षक ने इसे भारी अनियमितता मानते हुए कोटेदार के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।