Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsSuspicious Death of 27-Year-Old Married Woman in Hata Investigation Underway

संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत

Kushinagar News - हाटा, हिन्दुस्तान संवाद। हाटा कोतवाली क्षेत्र के नगर पालिका क्षेत्र के हरिटोला में एक 27 वर्षीया विवाहिता की मौत शनिवार की दोपहर बाद संदिग्ध परिस

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरSun, 15 Dec 2024 01:30 AM
share Share
Follow Us on

हाटा, हिन्दुस्तान संवाद।

हाटा कोतवाली क्षेत्र के नगर पालिका क्षेत्र के हरिटोला में एक 27 वर्षीया विवाहिता की मौत शनिवार की दोपहर बाद संदिग्ध परिस्थितियों में हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हरिटोला निवासी रीमा पत्नी किशन शर्मा उम्र 27 वर्ष की लाश घर में दीवार के सहारे मिली। मृतका की दो साल की बेटी है। घटना की सूचना पर पहुंचे कस्बा चौकी इंचार्ज अनुराग शर्मा ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। किशन की शादी वर्ष 2019 में कसया के पास सखपुरवा निवासी रीमा के साथ हुई थी। मृतका के पति किशन ने पुलिस को बताया कि सुबह किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच कहासुनी हुई थी। इसके बाद वह कस्बे में चला गया। दो घंटे बाद लौटा तो रीमा का शव दीवार के सहारे था। इस संबंध में चौकी प्रभारी अनुराग शर्मा ने बताया कि मृतका के मायके से अभी कोई नहीं पहुंचा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें