मौसम में बदलाव का सेहत पर असर, बढ़े डायरिया के मरीज
Kushinagar News - कुशीनगर मेडिकल कॉलेज में मौसम के बदलाव के साथ डायरिया के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। जनरल और चाइल्ड वार्ड में सबसे अधिक मरीज भर्ती हैं। डॉक्टरों का कहना है कि गर्मी और बासी भोजन के कारण...

कुशीनगर। मौसम में बदलाव के साथ ही मेडिकल कॉलेज में डायरिया के मरीजों में तेजी से इजाफा हो रहा है। जनरल व चाइल्ड वार्ड में सबसे अधिक डायरिया से पीड़ित मरीज भर्ती हैं। डॉक्टरों का कहना है कि गर्मी, तेज धूप व बासी भोजन करने से संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इससे लोग पेट संबंधी बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। बुधवार को मेडिकल कॉलेज में कुल 1338 लोगों ने अपना पंजीकरण कराकर ओपीडी में डॉक्टरों को दिखाया। अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों में सबसे अधिक संख्या पेट दर्द, उल्टी व दस्त से पीड़ित मरीज थे। डॉक्टरों ने एक-एक कर जांच करने के बाद दवा दी और आवश्यकता पड़ने पर उन्हें वार्ड में भर्ती कराने की सलाह दी। 70 बेड का जनरल वार्ड मरीजों से भर गया है। इनमें सर्वाधिक डायरिया के पीड़ित हैं। ओपीडी में बुखार, आंख व हड्डी रोग से पीड़ित मरीज भी पहुंचे थे। डॉक्टरों का कहना है कि मौसम बदलने के दौरान पानी और खाद्य पदार्थ जल्दी खराब हो जाते हैं, जिससे पेट में संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। गर्मी में जलजनित बीमारियां अधिक फैलती हैं। इससे डायरिया, उल्टी-दस्त और फूड पॉइजनिंग जैसी समस्याएं बढ़ जाती है। इसमें बच्चों और बुजुर्गों में पानी की कमी की समस्या गंभीर हो जा रही है। जिससे उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने की नौबत आ रही है।
मरीजों की जांच व दवा लिखने के साथ ही डॉक्टरों ने साफ और उबला हुआ पानी पीने, खाने से पहले और टॉयलेट के बाद हाथ धोने तथा खुले में बिकने वाले खाने और कटे हुए फलों को नहीं खाने तथा डायरिया के लक्षण दिखने पर तुरंत ओआरएस का सेवन करने की सलाह दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।