Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsSugar Mill Workers in Kushinagar Join Membership Drive 285 Enroll

चीनी मिल में अभियान चला 285 मजदूरों को बनाया सदस्य

Kushinagar News - कुशीनगर में सेवरही चीनी मिल के कर्मचारियों ने एचएमएस और एटक के तहत सदस्यता अभियान में भाग लिया। 285 मजदूरों ने सदस्यता ली और संगठन की मजबूती पर जोर दिया। मजदूर संघ के अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरFri, 10 Jan 2025 11:18 AM
share Share
Follow Us on

कुशीनगर। सेवरही चीनी मिल कर्मचारी संघ (एचएमएस) एवं तमकुही चीनी मिल मजदूर सभा (एटक) वर्ष 2024-25 के सदस्यता अभियान में चीनी मिल के कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस संगठन की 285 मजदूरों ने सदस्यता ग्रहण कर अपनी सहमति दी।

सेवरही चीनी मिल मजदूर संघ एटक से जुड़े मजदूरों ने सदस्यता के लिए सहमति जताई। इस पर चीनी मिल गेट पर मजदूरों को संबोधित करते हुए मजदूर संघ अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र ने कहा कि किसी भी संगठन की मजबुती के लिए यह एक बहुत बड़ी संख्या है। अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र व मंत्री मजीबुद्दीन अंसारी, एटक के अध्यक्ष कामरेड लल्लन राय ने सफलता पर अपने साथियों को बधाई दी, तो वहीं राजेंद्र मिश्र ने मजदूरों से चीनी मिल की प्रगति के लिए ईमानदारी व निष्ठा के साथ कठोर श्रम कर अपनी पहचान बनाने संदेश दिया। प्रबन्ध तंत्र से मजदूरों के लिए फूल यूनिफार्म की मांग किया। उन्होंने कहा कि मजदूरों की समस्या से प्रबन्ध तंत्र को अवगत कराते हुए उसका समाधान कराना संगठन की प्राथमिकता होगी। इस दौरान चन्द्रप्रकाश राय, मनोज सिंह, एकलाख, रमेश कुमार, राजेश सिंह, जितेन्द्र सिंह, पन्ना लाल, दुर्गविजय सिंह, प्रदीप केसरी, विजय सिंह, उमेश, विजय कुमार, हरेन्द्र, अजय मिश्र, संजीव सिंह, गोविंद, मुहम्मद आलम, गोरख शर्मा, सुनील पटेल, सूर्य प्रताप सिंह, कन्हैया, नगीना, रविन्द्र राय आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें