प्रतिभावान छात्र छात्राओं को स्वर्ण पदक देकर किया पुरस्कृत
Kushinagar News - कुशीनगर के संत पुष्पा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सांइस ओलंपियाड फाउंडेशन में भाग लेने वाले छात्र छात्राओं को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य सिस्टर एन मेरी ने पदकों का वितरण किया। गणित...

कुशीनगर। संत पुष्पा सीनियर सेकेंडरी स्कूल ढा़ढ़ा में सांइस ओलंपियाड फाउंडेशन में भाग लेने वाले छात्र छात्राओं को स्वर्ण पदक देकर पुरस्कृत किया गया। प्रधानाचार्य सिस्टर एन मेरी ने विद्यालय सभागार में पदकों का वितरण किया। गणित में 81 छात्र छात्राओं को स्वर्ण पदक दिए गए, जिसमें 10 छात्रों ने असाधारण प्रदर्शन कर जोनल मेडल भी प्राप्त किया। इसी प्रकार विज्ञान में 26, अंग्रेजी में 12 व सामान्य ज्ञान में 5 छात्रों को स्वर्ण पदक दिए गए। प्रधानाचार्य सिस्टर एन मेरी ने कहा कि साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन एक प्रतिष्ठित शैक्षणिक संगठन है, जो छात्रों के बौद्धिक विकास को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतियोगिताएं आयोजित करता है।
परीक्षा का संचालन विद्यालय के अध्यापक विनीत दुबे व सभी शिक्षकों की मदद से किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।