Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsStudent Alleges Denial of Exam by School DM Orders Notice to Principal

छात्रा की डीएम से शिकायत पर स्कूल को नोटिस

Kushinagar News - कुशीनगर की एक छात्रा ने डीएम से शिकायत की है कि उसे परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया गया। उसने आरोप लगाया कि प्रधानाचार्य ने उसका नाम नहीं होने का कहा और उसे अगले साल परीक्षा देने के लिए कहा। डीआईओएस...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरSat, 1 March 2025 10:04 AM
share Share
Follow Us on
छात्रा की डीएम से शिकायत पर स्कूल को नोटिस

कुशीनगर। इंटरमीडिएट की एक छात्रा ने डीएम ने शिकायत कर स्कूल संचालक पर परीक्षा से वंचित करने का आरोप लगाया है। डीएम के निर्देश पर डीआईओएस ने स्कूल संचालक को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

डीआईओएस श्रवण कुमार गुप्ता ने प्रधानाचार्य व केन्द्र व्यवस्थापक सुभाष इण्टरमीडिएट कॉलेज बेदूपार को नोटिस जारी कर बताया है कि कुमकुम सिंह ग्राम खोट्ठा पोस्ट-तुर्कडीहा थाना अहिरौली बाजार ने डीएम कुशीनगर से शुक्रवार को शिकायत की है कि वह आपके स्कूल में कक्षा 12 की छात्रा है। पिछले 24 फरवरी को हिन्दी की परीक्षा में उसे शामिल होने नहीं दिया गया, जिससे उसका पेपर छूट गया। आरोप है कि प्रधानाचार्य द्वारा बोला गया कि तुम्हारा नाम नहीं है और हमें उस समय 600 रूपये दिये और बोले कि अगले साल परीक्षा दे लेना और मुझे परीक्षा में बैठने नहीं दिया गया, मेरे स्थान पर दूसरे लड़की से परीक्षा दिला रहे हैं। प्रवेश पत्र में मेरा नाम और फोटो सही था, प्रवेश पत्र मुझे विद्यालय द्वारा दिया गया, फिर ले लिया गया। उसने बयान दिया है कि वह आपके संस्था में कक्षा 11 एवं 12 में नियमित अध्ययनरत थी, अपने साथी छात्राओं से भी बयान दिलवाने के बात कही है। उसने शुल्क का भी भुगतान किया है। उसके द्वारा भूगोल प्रयोगात्मक की फाइल भी बनाया है, जिसपर सम्बन्धित विषय अध्यापक के हस्ताक्षर भी है। उन्होंने प्रधानाचार्य से इस मामले में साक्ष्य सहित जवाब प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।

-------------

केंद्र व्यवस्थापक को नोटिस जारी का जवाब मांगा गया है। तत्काल साक्ष्य सहित संतोषजनक जवाब न मिलने पर उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जायेगी। परीक्षा की शुचिता के साथ किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जायेगा।

श्रवण कुमार गुप्ता, डीआईओएस

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें