Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsStrict Fastag Rules Double Toll Tax for Non-Compliance on Highways

वाहनों के फ्रंट शीशे पर नहीं लगाया फास्टैग तो देना होगा दोगुना टोल टैक्स

Kushinagar News - कुशीनगर में एनएचएआई ने फास्टैग नियमों को सख्त किया है। अब अगर वाहनों के फ्रंट शीशे पर फास्टैग नहीं है, तो दोगुना टोल टैक्स देना होगा। यह नियम लंबी कतारों को कम करने के लिए लागू किया गया है। बार-बार...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरTue, 26 Nov 2024 09:12 AM
share Share
Follow Us on

कुशीनगर। वाहनों के फ्रंट शीशे पर फास्टैग नहीं लगाया तो दोगुना टोल टैक्स देना होगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने टोल बूथ पर वाहनों की लंबी कतार को कम करने और समय की बचत के लिए नियम को और सख्त किया है।

मुजहना हेतिमपुर टोल प्लाजा के टोल मैनेजर रवि सिंह ने बताया कि एनएचएआई ने बीते दिनों जारी किए दिशानिर्देश में बताया कि कई लोग जान बूझकर फास्टैग को फ्रंट विंडशील्ड पर नहीं चिपकाते हैं। वे इसे सही जगह पर नहीं चिपकाते या फिर इसे पर्स या गाड़ी में कहीं और रखते हैं। ऐसे में टोल पर लगे सीसीटीवी में फास्‍टैग स्‍टीकर कैंच नहीं हो पाता और टैक्‍स लेने के लिए फास्टैग ढूंढना पड़ता है। इस वजह से टोल प्लाजा पर खड़े बाकी लोगों को देर होती है और वहां लंबी कतारें लग जाती हैं। ऐसी परेशानी से निपटने के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने यह सख्त दिशानिर्देश जारी किया हैं। अब जिन वाहनों की फ्रंट विंडशील्ड पर फास्टैग नहीं लगा होगा, उस पर दोगुना टोल टैक्स वसूला जाएगा। वहीं

गाइडलाइन के मुताबिक, जो लोग हाइवे पर गाड़ी चलाते समय बार-बार फास्टैग के नियमों का उल्लंघन करते हैं, उनसे न केवल दोगुना टोल टैक्स लिया जाएगा, बल्कि सीसीटीवी में रिकॉर्ड होने वाली गाड़ियों के पंजीकरण नंबर के जरिए उन्‍हें ब्लैकलिस्ट भी कर दिया जाएगा। उन्होंने सभी वाहनचालकों से अपील किया है कि फास्टैग के नियमों का पालन कर दोगुना टोल टैक्स देने से बचें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें