समान कार्य, समान वेतन के लिए नर्सेजों की हुंकार
बस्ती में एनएचएम के तहत तैनात स्टाफ नर्सों ने समान कार्य के लिए समान वेतन की मांग की है। एएनएम टीसी में हुए सम्मेलन में उन्होंने कहा कि कार्य समान होने पर वेतन में भेदभाव नहीं होना चाहिए। जिला संयोजक...
बस्ती। नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) के तहत जिले में तैनात स्टाफ नर्सों ने समान कार्य के लिए समान वेतन मांगते हुए हुंकार भरी है। एएनएम टीसी में आयोजित जिला स्तरीय सम्मेलन में संविदा कर्मियों ने कहा कि जब कार्य समान लिया जा रहा है, तो वेतन भी समान ही दिया जाए। काम में कोई कमी नहीं है, फिर भी वेतन में भेदभाव है। कहा कि लड़ाई से ही हक मिलेगा। जिला संयोजक ममता कश्यप ने कहा कि जिला स्तरीय अस्पतालों और सीएचसी पर संविदा स्टाफ नर्स ही काम संभाले हुए हैं। नियमित कर्मियों की भांति ही संविदा को वेतन दिया जाए। बाद में चुनाव हुआ, जिसमें नई कार्यकारिणी गठित की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।