Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsSP Workers Protest Against Abusive Remarks on Mulayam Singh Yadav

पूर्व सीएम पर टिप्पणी को लेकर सपाइयों का प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

Kushinagar News - पडरौना, निज संवाददाता।सपा संस्थापक व पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव के खिलाफ अभद्र टिप्पणी को लेकर आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने सपा नेता संतोष यादव के ने

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरSun, 26 Jan 2025 02:48 AM
share Share
Follow Us on
पूर्व सीएम पर टिप्पणी को लेकर सपाइयों का प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

पडरौना, निज संवाददाता।

सपा संस्थापक व पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव के खिलाफ अभद्र टिप्पणी को लेकर आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने सपा नेता संतोष यादव के नेतृत्व में कलक्ट्रेट पर विरोध जताया। कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन डीएम विशाल भारद्वाज की गैर मौजूदगी में प्रशासनिक अधिकारी को सौंप टिप्पणी करने पर कार्रवाई कर गिरफ्तार करने की मांग की है।

प्रगतिशील समाजपार्टी के जिलाध्यक्ष रहे सपा नेता संतोष यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सीएम स्व. मुलायम सिंह यादव के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने वाले तथाकथित संत के खिलाफ उत्तर प्रदेश के लोगों में काफी रोष व्याप्त है, जिसे लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेक्ट पहुंचकर गुस्से का इजहार किया है। उन्होंने महामहिम राष्ट्रपति व महामहिम राज्यपाल से पूरे मामले में हस्तक्षेप कर पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले संत राजू दास के खिलाफ कार्रवाई कर गिरफ्तार करने की मांग की है। इस दौरान जवाहर यादव, रामाशीष, विक्रम प्रसाद, संतोष प्रसाद, आदित्य यादव, कृष्णा यादव, पंकज यादव, सिकंदर कुमार आदि सपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें