परेड से गायब पुलिसकर्मियों पर दर्ज कराई रपट
पडरौना में एसपी संतोष कुमार मिश्र ने पुलिस लाइन में परेड की सलामी लेकर निरीक्षण किया। उन्होंने पुलिस कर्मियों को उच्च कोटि की वर्दी पहनने और जनता से मधुर व्यवहार स्थापित करने के निर्देश दिए। सभी पुलिस...
पडरौना, निज संवाददाता। एसपी संतोष कुमार मिश्र ने पुलिस लाइन में शुक्रवार परेड की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के पश्चात एसपी ने परेड में सम्मिलित पुलिस कर्मियों के टर्नआउट को चेक करते हुए सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को ड्यूटी के दौरान उच्च कोटि की वर्दी पहनने व जनता से मधुर व्यवहार स्थापित करने के लिए निर्देशित किया।
एसपी ने निरीक्षण के पश्चात पुलिस कर्मियों को शारीरिक व मानसिक रुप से फिट रहने हेतु दौड़ लगवाई व परेड के दौरान अनुशासन व एकरुपता के लिए टोलीवार ड्रिल कराई। परेड के दौरान समस्त थाने, यातायात कार्यालय व पुलिस ऑफिस के विभिन्न कार्यलयों से निरीक्षक, उप निरीक्षक, प्रशिक्षु उप निरीक्षक, हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल सहित कुल 203 पुलिस कर्मी उपस्थित रहे तथा। जो पुलिस कर्मी परेड से अनुपस्थित रहे उनका रपट अंकित कर नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा एसपी ने पीआरवी-112 के वाहनों को चेक किया। विभिन्न थाना अन्तर्गत संचालित कुल 10 पीआवी वाहन सहित कुल 42 कर्मचारी परेड में उपस्थित रहे।
एसपी द्वारा सभी को आदेशित किया गया कि सायरन, पीए सिस्टम चालू हालत में हो सुनिश्चित करें। उन्होंने उपकरणों के रख रखाव व उपकरणों से घटनास्थल पर क्राइम सीन की रूपरेखा तैयार कर क्राइम सीन प्रोटेक्शन के बारे में बताया। घटनास्थल पर सबसे पहले पुलिस कर्मियों द्वारा जो कार्रवाई की जाती है उस संबंध में सभी पुलिसकर्मियों को अभ्यास कराया कि किस तरीके से घटनास्थल पर पहुंच कर एविडेंस तथा नमूना इकट्ठे करते हैं उसके बारे में विस्तृत जानकारी दी। इसके साथ ही रिस्पॉन्स टाइम सही रखने हेतु सख्त हिदायत दी।
पुलिस लाइन के आदेश कक्ष में सभी गार्द रजिस्टरों को चेक करते हुए गार्द की सुरक्षा के संबंध में सभी गार्द कमांडरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। सभी कर्मचारियों की उपस्थिति के साथ साथ उनके रहने खाने-पीने एवं अन्य समास्याओं के संबंध में जानकारी कर समस्या का निराकरण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। साथ ही साथ प्रशिक्षाणाधीन उपनिरीक्षकों के कार्यो की समीक्षा की गयी।
इस दौरान प्रशिक्षाणाधीन उप निरीक्षक सूर्यनाथ पासवान को नियत कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण करने हेतु व सभी दस्तावेजों को सही समय से तैयार रखने पर सीओ खड्डा उमेशचन्द भट्ट द्वारा नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। परेड के दौरान सीओ कसया कुंदन सिंह, सीओ खड्डा उमेशचन्द भट्ट, प्रतिसार निरीक्षक, प्रभारी डायल-112, पीआरओ सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।