Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsSocial Worker Distributes National Flags to Ignite Patriotism in Children for 20 Years

राष्ट्रीयता की भावना जगाने को बीस साल से बांट रहे तिरंगा

Kushinagar News - फोटो गणतंत्र दिवस से पूर्व बच्चों में तिरंगा झंडा वितरण करते समाजसेवी लाल बाबू कन्नौजिया

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरThu, 16 Jan 2025 11:04 AM
share Share
Follow Us on

कुशीनगर। खड्डा तहसील क्षेत्र का एक समाजसेवी लगातार 20 वर्ष से गणतंत्र व स्वतंत्रता दिवस के अवसर बच्चों में राष्ट्रीयता की भावना जागृत करने के लिए गांव-गांव घूमकर घर-घर तिरंगा झंडा का वितरण कर रहा है। इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस से पूर्व नौगांवा निवासी समाजसेवी लाल बाबू कन्नौजिया लगभग एक हजार तिरंगा झण्डा और टाफी बच्चों में वितरित किया है।

खड्डा तहसील क्षेत्र के ग्राम नौंगावा निवासी समाजसेवी लालबाबू बच्चों में देशप्रेम की भावना पैदा करने लिए विगत 20 वर्षों से बच्चों में तिरंगा झण्डा वितरण कर उनमें देशभक्ति की अलख जगा रहे है। गणतंत्र दिवस के दस दिन पूर्व बुधवार से ही लाल बाबू क्षेत्र के गड़हिया बसंतपुर, कुनेलीपट्टी, महेसरा, रामपुर बांगर, नौगांवा, बरवारतनपुर आदि गांवों में साईकिल से भ्रमण कर बच्चों को टाफी और झण्डा देकर मकानों पर तिरंगा झण्डा लगवाने की अपील की। लाल बाबू का कहना है कि 26 जनवरी तक 15 हजार तिरंगा झंडा वितरण करने का लक्ष्य है।तिरंगे और सेना के सम्मान के लिए यह कार्य कर रहे हैं। युवा पीढ़ी में राष्ट्र के प्रति अलख जगाना उनका उद्देश्य है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें