Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कुशीनगरSix people including two women policemen injured in accidents

हादसों में दो महिला पुलिसकर्मी समेत छह लोग घायल

रामकोला, कुशीनगर। हिन्दुस्तान संवाद थाना क्षेत्र में शुक्रवार की शाम को करीब पांच बजे...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरSat, 9 Jan 2021 03:24 AM
share Share

रामकोला, कुशीनगर। हिन्दुस्तान संवाद

थाना क्षेत्र में शुक्रवार की शाम को करीब पांच बजे दो अलग अलग दुर्घटनाओं में आधा दर्जन लोग घायल हो गए। दुर्घटना में घायल दो महिला सिपाहियों को मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। जबकि 4 लोगों को इलाज के बाद सीएचसी से ही घर भेज दिया गया।

रामकोला थाने की दो महिला सिपाही लक्ष्मी पांडेय व शुशीला पडरौना से वापस रामकोला थाने आ रही थीं। पडरौना कप्तानगंज मार्ग पर पपउर गांव मोड़ के सामने पीछे से आ रहे गन्ना लदे ट्राले में तब भिड़ गई जब सिपाहियों की स्कूटी सामने से आ रहे कसया थाना क्षेत्र के नादह निवासी ध्रुपचन्द जो अपनी नतिनी प्रीति के साथ कोहरगड्ड से अपने घर नादह जा रहे थे, की बाइक से टच हो गई। इसके बाद ध्रुपचन्द व महिला सिपाहियों की बाइक बिना लाइट के आ रहे ट्राले से भिड़ गई। दोनों बाइकों पर सवार सभी चारों लोग घायल होकर जमीन पर गिरकर तड़पने लगे। चालक ट्राला लेकर भाग गया। मौके पर पहुंचे गांव के लोगों ने सभी घायलों को रामकोला सीएचसी पहुंचाया। इसमें से गंभीर रूप से घायल दोनों महिला सिपाहियों को मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। सिपाहियों की दुर्घटना की सूचना मिलते एसएचओ केपी सिंह, एसआई राहुल सिंह, सिपाही अमित, अभिषेक आदि सीएचसी पहुंच गए।

दूसरी घटना रामकोला थाना क्षेत्र के गांव मोरवन ड्रेन के पुल के पास हुई। मोरवन टोला घुरहूछपरा निवासी प्रद्युम्न 23 अपने बगल के किशोर टमाटर के साथ बाइक से रामकोला आ रहा था अभी ड्रेन पर बने पुल से आगे निकल था कि खेत की ओर से आ रहे बाइक सवार से टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में प्रद्युम्न और टमाटर दोनों घायल हो गए। जिन्हें गांव के लोगों ने रामकोला सीएचसी पहुंचाया जहां से इलाज के बाद टमाटर को घर भेज दिया गया जबकि प्रद्युम्न का इलाज सीएचसी पर चल रहा है। समाचार लिखे जाने तक किसी मामले में कोई तहरीर नहीं दी गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें