Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कुशीनगरsix including constable found corona positive in kushinagar

शिक्षक भर्ती की कांउसलिंग में गाजीपुर गया था कुशीनगर का सिपाही, लौटने पर कोरोना पॉजिटिव मिला

कुशीनगर के कुबेरस्थान थाने पर तैनात सिपाही समेत छह और कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सिपाही गाजीपुर का मूल निवासी है। उसका चयन 69 हजार शिक्षक भर्ती में शिक्षक के पद पर हुआ था। उसकी काउंसलिंग में भाग...

Ajay Singh हिन्‍दुस्‍तान टीम , कुशीनगर Fri, 26 June 2020 08:33 PM
share Share
Follow Us on

कुशीनगर के कुबेरस्थान थाने पर तैनात सिपाही समेत छह और कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सिपाही गाजीपुर का मूल निवासी है। उसका चयन 69 हजार शिक्षक भर्ती में शिक्षक के पद पर हुआ था। उसकी काउंसलिंग में भाग लेने के लिए वह छुट्टी पर गाजीपुर गया था। 

16 जून को लौटने के बाद उसे थाना परिसर के ही एक अलग कमरे में क्वारंटीन किया गया था। तभी सैंपल लेकर जांच को भेजा गया मगर रिपोर्ट नहीं मिली। फिर 23 जून को दूसरी बार सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया, जिसकी रिपोर्ट शुक्रवार को मिली। सीएमओ डॉ. नरेन्द्र गुप्ता ने बताया कि कुबेरस्थान के 30 वर्षीय सिपाही के अलावा खड्डा ब्लॉक के बहोर छपरा, सिसवा मनिराज निवासी 23 वर्षीय युवक, पडरौना ब्लॉक के खिरकिया निवासी 44 वर्षीय महिला, तमकुही रोड कस्बा निवासी 34 युवक, कसया ब्लॉक के रामपुर निवासी 46 वर्षीय महिला तथा रामकोला के परोरहा निवासी 22 वर्षीय युवक की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 

सभी को इलाज के लिए कोविड एलवन अस्पताल लक्ष्मीपुर भेजा गया है। खिरकिया को छोड़ कर शेष पांच गांवों को हॉटस्पॉट में तब्दील किया जा रहा है। सी एमओ ने बताया कि जिले में कुल संक्रमितो की संख्या अब 113 हो गई है। 3 की मौत हो चुकी है जबकि 62 ठीक होकर घर लौट चुके है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें