Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कुशीनगरSDM Sends Accused to Jail for Vandalizing Chhath Platforms in Temple

छठ वेदियां तोड़ने के आरोपी कुंवर को एसडीएम ने भेजा जेल

तमकुहीराज में कुड़वां दिलीप नगर के कुंवर ने शिव पार्वती मंदिर परिसर में बने छठ वेदिकाओं को तोड़ दिया। इस घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश फैल गया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया और बाद में उसे जेल...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरThu, 7 Nov 2024 02:14 AM
share Share

तमकुहीराज, हिन्दुस्तान संवाद। कसया थानाक्षेत्र के कुड़वां दिलीप नगर स्टेट के कुंवर को एसडीएम तमकुहीराज ने विशुनपुरा थानाक्षेत्र के दुदही स्थित शिव पार्वती मंदिर परिसर में बनी छठ वेदिकाओं को तोड़े जाने के मामले में बुधवार को जेल भेज दिया। आरोपी कुंवर ने मंगलवार को छठ वेदिकाओं को तोड़ दिया था, जिसके बाद कस्बे के लोगों में आक्रोश फैल गया था।

मंगलवार को दुदही स्थित शिव पार्वती मंदिर परिसर में बने दर्जन भर छठ वेदिकाओं को फावड़े से क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। इस घटना का किसी ने वीडियो बनाकर तमाम व्हाट्सएप ग्रुप में वायरल कर दिया। देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग मंदिर परिसर में एकत्र हो गए और आक्रोशित होकर धरना देने लगे। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक विशुनपुरा रामसहाय चौहान ने आरोपी कुड़वा दिलीपनगर के कुंवर महेंद्र प्रताप सिंह को हिरासत में ले लिया। हिरासत में लिए जाने के बाद उग्र लोग शांत हो पाए। मौके पर पहुंचे तहसीलदार चंदन शर्मा ने मंदिर परिसर में पहुंचकर लोगों से ज्ञापन लेकर धरना समाप्त कराया था। मामले में विशुनपुरा पुलिस ने बुधवार को आरोपी कुड़वा दिलीपनगर के कुंवर महेंद्र प्रताप सिंह को तमकुही तहसील के मजिस्ट्रेट विकास चंद्र के न्यायालय में पेश किया। जहां एसडीएम ने जमानत मुचलका नामंजूर करते हुए उन्हें देवरिया जेल भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें