Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsRPF Conducts Security Check at Kushinagar Amid India-Pakistan Tensions

सतर्कता: आरपीएफ ने पनियहवा रेलवे पुल तथा रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण

Kushinagar News - कुशीनगर में भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष के कारण आरपीएफ ने रविवार को सुरक्षा जांच की। कप्तानगंज जंक्शन और पनियहवा रेलवे पुल का निरीक्षण किया गया। चेकिंग के दौरान सबकुछ सामान्य मिला और कोई संदिग्ध...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरMon, 12 May 2025 11:23 AM
share Share
Follow Us on
सतर्कता: आरपीएफ ने पनियहवा रेलवे पुल तथा रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण

कुशीनगर। भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष को देखते हुए सतर्कता के लिहाज से आरपीएफ के कप्तानगंज की टीम ने रविवार को गहन जांच-पड़ताल की। कप्तानगंज जंक्शन पर आई एक्सप्रेस ट्रेन तथा पनियहवा रेलवे पुल का निरीक्षण किया। हालांकि, इस दौरान सबकुछ ठीकठाक मिला। कप्तानगंज आरपीएफ थाने के उपनिरीक्षक गुलाब सरोज, आनंद सिंह, अजय कुमार राय, हेड कांस्टेबल विजय बहादुर गौड़, कांस्टेबल संजीव गौतम, विजय सरोज, स्वान रैम्बो को साथ लेकर कप्तानगंज स्टेशन परिसर, प्लेटफार्म, यात्री प्रतीक्षालय, पीआरएस, सर्कुलेटिंग एरिया व गाड़ी संख्या 15002 में ज्वलनशील एवं विस्फोटक सामग्री की चेकिंग की। चेकिंग के दौरान टीम को सबकुछ ठीकठाक मिला। कुछ संदिग्ध नहीं दिखा।

आरपीएफ टीम ने इसके साथ ही अति संवेदनशील माने जाने वाले पनियहवा-वाल्मीकिनगर के मध्य रेलवे पुल संख्या 50 को स्वान रैम्बो के साथ पहुंचकर विस्फोटक आदि की चेकिंग की। यहां भी सबकुछ ठीक मिला। चूंकि इस जंक्शन से होकर पटना, हाजीपुर, हाबड़ा, रक्सौल सहित दूर-दूर से ट्रेनें गुजरती हैं, इसलिए सुरक्षा के लिहाज से यह जंक्शन भी संवेदनशील माना जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें