Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsRoadways Buses to Transport Pilgrims to Prayagraj Kumbh Mela

प्रयागराज कुंभ मेला जाने को इंतजार कर रही रोडवेज की बसें

Kushinagar News - कुशीनगर। गंगा, यमुना व सरस्वती के संगम में डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं को

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरThu, 16 Jan 2025 11:07 AM
share Share
Follow Us on

कुशीनगर। गंगा, यमुना व सरस्वती के संगम में डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं को प्रयागराज के कुंभ मेला में पहुंचाने के लिए रोडवेज बसें इंतजार कर रही हैं। रोडवेज की बसें मात्र पांच से सवा पांच सौ रूपये में पौने चार किमी की दूरी तय कराकर सिर्फ सात घंटा में संगम स्थली पहुंचा रही हैं। पिछले तीन दिन से कसया व पडरौना बस स्टैंड से प्रतिदिन चार से पांच बसें प्रस्थान कर रही हैं। गुरूवारसे अयोध्या होकर प्रयागराज के लिए दो बसें संचालित होंगी।

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम से संचालित पडरौना डिपो में कुल 49 बसें संचालित होती हैं। इनमें परिवहन निगम की 29 तथा अनुबंधित 20 गाड़ियां शामिल है। निगम की 29 बसों में तीन एसी जनरथ बस सेवा शामिल है। निगम की 29 बसों में से आधा दर्जन बसें शटल सेवा में प्रयागराज में नि:शुल्क यात्रियों का सफर करा रही है। निगम की 16 गाड़ियां रूद्रपुर से प्रयागराज चलेगी। सात गाड़ी में तीन एसी प्रतिदिन लखनऊ आदि के लिए चल रही है। आगामी 21 जनवरी से प्रतिदिन तीन एसी बसें प्रयागराज को चलेंगी। शेष चार गाड़ियों को विभाग श्रद्धालुओं के भीड़ को देखते हुये चलायेगा। इसके अलावा भीड़ बढने पर विभाग अनुबंधित बसों का भी संचालन करेगा। पडरौना डिपो के कुंभ मेला नोडल नूरलैन अंसारी ने बताया कि रोडवेज की बसें प्रतिदिन प्रयागराज के लिए चलना शुरू हो गई हैं। दो बस कसया बस स्टेशन व दो बस पडरौना बस स्टेशन से पिछले 12 जनवरी से चल रही हैं। 12 को 5, 13 को 4, 14 को 4 व 15 को 5 बस प्रयागराज के लिए रवाना हुईं है। गुरूवार से पडरौना व कसया बस स्टेशन से एक-एक बस अयोध्या होते हुये प्रयागराज चलेंगी। बसों में सवारी मिलने पर विभाग बसों की संख्या बढाने का काम करेगा।

-------

प्रयागराज की दूरी व किराया

पडरौना। रोडवेज की बसें तीन रूट से सवारियों को प्रयागराज लेकर जा रही हैं। दो रूट पर बसें चल रही है। तीसरे रूट पर गुरूवार से अयोध्या होकर चलेगी। पडरौना बस स्टेशन से बाया गोरखपुर होकर प्रयागराज जाने वाली बस सात घंटा में 365 किमी 514 रूपये में पहुंचा रही है। पडरौना से बाया देवरिया होकर प्रयागराज जाने के लिए 335 किमी 469 रूपये किराया तथा कसया से बाया देवरिया होकर प्रयागराज 445 रूपये में तथा कसया से बाया गोरखपुर होकर प्रयागराज 490 रूपये पहुंचा रही है। पडरौना से चलने वाली बसें दोपहर 12 बजे व 2 बजे से व कसया से दोपहर 1 व 3 बजे से चल रही है।

--------

प्रयागराज पहुंचाने के लिए रोडवेज की बसें प्रतिदिन कसया व पडरौना बस स्टेशन पर लग रही हैं। सवारियों की संख्या के आधार पर बसों को बढाया जायेगा। 52 सीट वाली बस में 50 सवारी के लिए बुक कराने पर दो सवारी का किराया मुफ्त होगा। इसके लिए 24 घंटा पहले बुक कराना होगा। आसपास दस किमी के दायरे में बस को भेज दिया जायेगा। बस में सवारियों की सुविधाओं का विशेष ख्याल रखा जायेगा।

जयप्रकाश प्रधान, एआरएम पडरौना डिपो

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें