Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कुशीनगरRoad Accident Victim Dies Protestors Block Road Demanding Justice in Hata

शव रखकर डेढ़ घंटे जाम की सड़क, कार्रवाई की मांग

हाटा, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के रामपुर बुजुर्ग चौराहे पर बीते शनिवार को गंभीर

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरThu, 29 Aug 2024 12:36 AM
share Share

हाटा, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के रामपुर बुजुर्ग चौराहे पर बीते शनिवार को गंभीर रूप से घायल नगरपालिका हाटा के बाघनाथ वार्ड के परागपुर निवासी प्रदीप भारती उम्र 35 वर्ष पुत्र रामसेवक की मौत हो गई। उसकी मौत बुधवार की शाम मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान हो गई। शाम सात बजे शव घर आया तो नगर के हाटा-गौरीबाजार तिराहे पर शव रखकर लोगों ने सड़क जाम कर दिया। इन लोगों का कहना था कि शनिवार को सड़क दुर्घटना में युवक को रामपुर बुजुर्ग चौराहे पर मार पीटकर घायल कर दिया गया था। उस पर कार्रवाई की जाए।

पुलिस ने लोगों को किसी तरह समझा बुझाकर जाम समाप्त कराया। मृतक के पिता ने पुलिस को बताया कि बीते शनिवार को प्रदीप भारती बाइक से देवरिया गया था। सुबह 11 बजे घर लौटते समय रामपुर बूजुर्ग चौराहे पर बेटे की बाइक से टकराकर एक बच्चा मामूली रुप से घायल हो गया। यह देख चौराहे पर मौजूद कुछ लोगों ने बेटे प्रदीप की बेरहमी से पिटाई कर दिया। वहीं मामूली रूप से घायल बच्चे के इलाज के लिए पैसे की मांग करने लगे और छः हजार रुपये लेकर प्रदीप को छोड़ा था। घायल प्रदीप को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। बुधवार की शाम प्रदीप की मौत हो गई। मौत की खबर सुनकर ग्रामीणों ने हाटा-गौरीबाजार रोड पर शव रखकर जाम कर दिया। पुलिस के समझाने बुझाने के डेढ़ घंटे बाद जाम हटा। प्रभारी निरीक्षक राजप्रकाश सिंह ने कहा कि तहरीर मिली है। दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें