महराजगंज शहर के 25 पटरी व्यवसायियों को मिलेगी निजी दुकान
महराजगंज में पटरी व्यवसायियों के लिए राहत की खबर है। नगर पालिका ने वेंडिंग जोन में 25 दुकानों का निर्माण किया है। इन दुकानों का आवंटन 8 नवंबर को लॉटरी द्वारा किया जाएगा। निजी दुकानों से व्यवसायियों को...
महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। शहर के पटरी व्यवसायियों के लिए राहत भरी खबर है। 25 व्यवसायियों को निजी दुकान मिलेगी। इसके लिए नगर पालिका प्रशासन ने वेंडिग जोन में 25 दुकानें बनाई हैं। 8 नवंबर को लॉटरी के माध्यम से दुकानों को आवंटित किया जाएगा। निजी दुकान मिलने से पटरी व्यवसायियों को राहत मिलने के साथ ही शहर में जाम की समस्या दूर हो जाएगी।
नगर पालिका प्रशासन ने शहर में जाम की समस्या दूर करने के लिए रोड के किनारे दुकान सजा रहे पटरी व्यवसायियों को शिफ्ट करने में जुटा है। शहर के निचलौल रोड पर स्थित रजिस्ट्री कार्यालय के पास वेंडिंग जोन बनाया है। वेंडिंग जोन में 25 दुकानों का निर्माण कराया है। दुकानों को आवंटित करने की प्रक्रिया भी पूरी कर लीं हैं। 8 नवंबर को जिला प्रशासन की उपस्थिति में लाटरी के माध्यम से दुकानों को आवंटित करेगा। वेंडिंग जोन में पटरी व्यवसायियों को शिफ्ट हो जाने के बाद शहर के गोरखपुर, फरेंदा और निचलौल रोड से करीब अतिक्रमण की समस्या दूर हो जाएगी। इससे हर घंटे लग रहे जाम से शहरवासियों को निजात मिलेगी।
वेंडिंग जोन की दुकानों को लॉटरी के माध्यम से आवंटित किया जाएगा। इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है।
आलोक कुमार, ईओ नगर पालिका
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।