थानाध्यक्ष हनुमानगंज ने छितौनी पहुंच बंधवाई राखी
Kushinagar News - खड्डा। खड्डा व हनुमानगंज थाना क्षेत्र में रक्षाबंधन का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
खड्डा। खड्डा व हनुमानगंज थाना क्षेत्र में रक्षाबंधन का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान बहने भाईयों के कलाई पर राखी बांध भाईयों के उज्जवल भविष्य की कामना की और अपनी रक्षा के लिए भाईयों से वचन लिया। हनुमानगंज एसओ अजय पटेल ने छितौनी के आजाद नगर में पहुंचकर गरीब बहनों से राखी बंधवाया और उन्हें रक्षाबंधन की शुभकामना देते हुए उपहार भेंट किया तथा उनकी रक्षा करने का संकल्प लिया। एसओ ने कहा कि भाई बहन के रिश्ते का पवित्र त्योहार रक्षाबंधन है। गरीब बहनों से कलाई पर राखी बंधवाना कृष्ण व द्रोपदी जैसा है। खड्डा इंस्पेक्टर अनिल सिंह सहित पुलिसकर्मियों ने दोपहर बाद शुभ मुहूर्त में क्षेत्र के बहनों से कलाई पर राखी बंधवाई और उनका मुंह मीठा कराया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।