अतुल का पता नहीं, रोहित का आज मुंबई में दर्ज होगा बयान
Kushinagar News - कुशीनगर, वरिष्ठ संवाददाता। बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की पोर्नोग्राफी से
कुशीनगर, वरिष्ठ संवाददाता। बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की पोर्नोग्राफी से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में ईडी के संदेह के घेरे में आया सॉफ्टवेयर कंपनी का संचालक अतुल श्रीवास्तव का पता नहीं चल पा रहा है, जबकि उसका दोस्त कठकुइया निवासी रोहित चौरसिया तय तिथि पर बुधवार को मुंबई स्थित ईडी कार्यालय में पूछताछ के लिए हाजिर होगा। इसके लिए वह दो दिन पहले ही मुंबई के लिए रवाना हो चुका है। उधर अतुल का संपर्क पडरौना निवासी उसके माता पिता से भी नहीं हो पा रहा है। उनका कहना है कि उसे ईडी ने पूछताछ के लिए 6 दिसंबर को मुंबई में हाजिर होने का समन दिया था।
बीते 29 नवंबर को ईडी की आठ सदस्यीय टीम इस हाई-प्रोफाइल मामले में छापेमारी के लिए कुशीनगर आयी थी। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की एक चार सदस्यीय टीम ने कुशीनगर जिले के पडरौना वार्ड नंबर-छह महाराणा प्रताप नगर के राजपूत कॉलोनी निवासी प्रमोद श्रीवास्तव के पुत्र अतुल श्रीवास्तव के घर पर छापेमारी की थी। दूसरी टीम ने अतुल के कठकुइया निवासी दोस्त रोहित चौरसिया के घर पर छापेमारी की थी। दोनों के यहां ईडी ने 11 घंटे से अधिक समय तक रुक कर छापेमारी व पूछताछ की थी। चर्चा थी कि उसी दिन इस टीम ने अतुल को गोरखपुर से हिरासत में लिया था, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो सकी।
अतुल सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और वह सॉफ्टवेयर कंपनी चलाता है। ईडी ने दोनों के घरों में उनके माता-पिता से शाम छह बजे तक पूछताछ की। दोनों के बैंक और ऑनलाइन लेन-देन से जुड़े दस्तावेज खंगाले थे। ईडी को संदेह है कि अतुल के बैंक खातों में कई संदिग्ध इंटरनेशनल लेन देन हुई है। इन ट्रांजेक्शन्स का सीधा कनेक्शन राज कुंद्रा के नेटवर्क से होने की संभावना है। सूत्रों के मुताबिक, अतुल श्रीवास्तव अपनी सॉफ्टवेयर कंपनी के जरिए राज कुंद्रा के डिजिटल नेटवर्क को तकनीकी सपोर्ट दे रहा था। ईडी अब इस बात की जांच कर रही है कि कहीं उसके जरिए पोर्नोग्राफी से जुड़े प्लेटफॉर्म्स को ऑपरेट तो नहीं किया जा रहा था।
पूछताछ के बाद ईडी ने दोनों को मुंबई में पूछताछ के लिए समन दिया था। रोहित के पिता त्रिभुवन चौरसिया ने हिन्दुस्तान को बताया कि बेटे को दो दिन पहले ही मुंबई भेज दिया था। वह समय पर पहुंच कर ईडी कार्यालय में उनके सवालों के जवाब देगा। हम लोग शांति से अपने काम धाम करने वाले लोग हैं। ईडी के बारे में सुनकर ही पूरा परिवार हिल गया था। उन्हें जिन सवालों के जवाब चाहिए बेटा उपस्थित होकर उन्हें दे देगा। जल्द से उसे मामले से छुटकारा मिले, ऐसी हम लोग उम्मीद करते हैं। उस दिन भी उसने ईडी को बताया कि जिस खाते की जांच करते हुए वह लोग रोहित के घर पहुंचे थे, उस खाते का संचालन अतुल ही करता था।
उधर अतुल के पिता प्रमोद श्रीवास्तव ने बताया कि ईडी ने अतुल को मुंबई कार्यालय में हाजिर होने के लिए 6 दिसंबर की डेट दी है। उस डेट का समन उसे दिया गया था। वह कहां है, मुंबई में जवाब देने जाएगा या नहीं, इस बारे में हम लोगों को कुछ भी जानकारी नहीं है। उन्होंने बताया कि जिस दिन ईडी आई थी, उसी दिन से बेटे से हम लोगों का कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है। हम लोग खुद इसे लेकर परेशान हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।