पागल सियार के काटने से महिला समेत दो गंभीर
Kushinagar News - खड्डा, हिन्दुस्तान संवाद।खड्डा थाना क्षेत्र के ग्राम अहिरौली में सरेह में गयी एक बुजुर्ग महिला व एक व्यक्ति पर पागल सियार ने हमला कर घायल कर दिया। ल
खड्डा, हिन्दुस्तान संवाद।
खड्डा थाना क्षेत्र के ग्राम अहिरौली में सरेह में गयी एक बुजुर्ग महिला व एक व्यक्ति पर पागल सियार ने हमला कर घायल कर दिया। लोगों ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तुर्कहा में भर्ती कराया है। वहां पर उनका उपचार चल रहा है। सोमवार को भी पागल सियार ने दो महिला सहित दो लोगों को काटकर घायल कर दिया था। ग्रामीणों ने सियार को लाठी डंड से पिटाई कर मार डाला।
खड्डा क्षेत्र के ग्राम अहिरौली निवासी मुन्र्दिका पुत्र रामजीत उम्र 50 वर्ष मंगलवार को सरेह की तरफ गये थे। इस दौरान एक पागल सियार ने उन पर हमला कर घायल कर दिया। ग्राम बसडीला मनमन टोला निवासी महंत की 55 वर्षीय पत्नी लालती देवी भी खेत की तरफ गई थी कि गन्ने के खेत से निकला पागल सियार ने उन पर हमला कर उनका मुंह नोच लिया। बुजुर्ग महिला के चिल्लाने की आवाज सुनकर सरेह में काम कर रहे लोग मौके पर पहुंचे। इससे उनकी जान बच गई। लोगों ने दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तुर्कहा में भर्ती कराया। वहां पर उनका उपचार हुआ। इससे गुस्साए लोगों ने गोपाल टोला में एक सियार को घेरकर मार डाला। इसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम सियार के शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई। सोमवार को भी सरेह की तरफ गये मोतीलाल यादव, मंजू देवी, पूनम व अंगद सिंह, अंगद सिंह पर एक पागल सियार ने हमला बोल कर उन्हें घायल कर दिया था। इसमें मोतीलाल यादव की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इस सम्बन्ध में डिप्टी रेंजर लक्ष्मण प्रसाद का कहना है कि इसकी सूचना पाकर रात को गांव में गश्त किया गया तथा लोगों को अकेले सरेह की तरफ नहीं जाने की हिदायत दी गई।
---------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।