Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कुशीनगरPublic Toilet Shortage in Padrauna Local Vendors and Women Face Difficulties

शहर में प्रसाधन के इंतजाम नहीं, बाजार आयी महिलाएं परेशान

कुशीनगर के पडरौना शहर में सार्वजनिक शौचालयों की कमी है, जिससे स्थानीय दुकानदार और दूर-दराज से आए लोग परेशान हैं। खासकर महिलाओं को बाजार में खरीदारी के दौरान कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। केवल...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरSat, 9 Nov 2024 09:52 AM
share Share

कुशीनगर। पडरौना शहर के बाजारों तक जरूरत के अनुसार सार्वजनिक शौचालय नहीं हैं। दूर दराज के गांवों से बाजार करने पहुंचने वाले लोगों व स्थानीय दुकानदारों को तो परेशानियों का सामना करना पड़ता ही है। सबसे ज्यादा कठिनाईयां बाजार करने पहुंची महिलाओं को उठानी पड़ती है।

शहर में तमाम कटरे व दुकाने हैं, जिन में रोजाना खरीदारी के लिए हजारों लोग दूर दराज के गांवों से पहुंचते हैं। शहरवासी ही नहीं यहां बाजार में आने वाले हजारों लोगों को सुलभ शौचालय तक के लिए तरसना पड़ता है। पूरे बाजार में मात्र एक कोतवाली के पास बना सार्वजनिक शौचालय ही ठीक हालत में है। जबकि सुभाष चौक पर बना सार्वजनिक शौचालय में करीब एक वर्ष से ताला लगा है। वहीं पडरौना रोडवेज स्टेशन के जीर्णोद्धार के कारण वहां बना सार्वजनिक शौचालय तोड़ दिया गया है। यहां पहुंचने वाले यात्रियों को भी परेशानी झेलनी पड़ती है। शहर के दुकानदारों को शौचालय का प्रयोग करने के लिए वो अपने या किसी के घर में जाना पड़ता है। लघुशंका के लिये लोगों को इधर-उधर गलियों में ही जाना पड़ता है। स्थानीय दुकानदार व बाहर से आने वाले लोग कई बार सार्वजनिक शौचालय बनवाने की मांग कर चुके हैं, मगर इस तरफ कोई भी जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहा है। दुकानदार सुरेश शर्मा, दुर्गेश जायसवाल, विजय मद्धेशिया, सुनील मद्धेशिया, राजकुमार, चंदन कुमार, सौरभ वर्मा, राकेश कुमार आदि का कहना है कि महिलाएं जब खरीदारी के लिए बाजारों में आती है तो उन्हें काफी वक्त लग जाता है। बाजार में शौचालय की कमी की वजह से परेशानी होती है। अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को इस पर ध्यान देना चाहिए।

कोट-शहर में सुभाष चौक के पास रोडवेज परिसर में प्रसाधन टूटने से दिक्कत बढ़ी है। कोतवाली के पास सार्वजनिक शौचालय इस्तेमाल के लायक है। सुभाष चौक पर सार्वजनिक शौचालय में नेडा की ओर से ताला बंद किया गया है। यह पूरी तरह जर्जर हो चुका है। उसे ध्वस्त कर नया बनाने का प्रस्ताव है। जल्द ही इस पर काम शुरू होगा।

-संतराम सरोज, ईओ, नपा पडरौना

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें