फोरलेन किनारे गेस्ट हाउसों में चल रहा अनैतिक कारोबार
Kushinagar News - कुशीनगर के हाटा कोतवाली क्षेत्र में गेस्ट हाउसों पर देह व्यापार का धंधा बढ़ रहा है। स्थानीय लोगों ने इस पर अंकुश लगाने की मांग की है। पिछले साल एक गेस्ट हाउस पर विरोध करने पर संचालक फरार हो गया। पुलिस...

कुशीनगर। हाटा कोतवाली क्षेत्र के सुकरौली, ढाढा व हाटा के बीच फोरलेन के किनारे बने दो से तीन गेस्ट हाउस व ढाबों पर देह व्यापार का धंधा बहुत दिनों से फल-फूल रहा हैं। स्थानीय लोगों ने इन पर अंकुश लगाने की मांग की है। इलाके का माहौल खराब हो रहा है।
पिछले जुलाई 2024 को ढाढा स्थित एक गेस्ट हाउस पर देह व्यापार की भनक ढाढा बुजुर्ग के ग्रामीणों को जब मिली, तो मौके पर पहुंच विरोध किया तो एक गेस्ट हाउस से एक युवक व युवती निकल कर भाग लिए। गेस्ट हाउस का संचालक भी गेस्ट हाउस बंद कर फरार हो गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना हाटा कोतवाली पुलिस को दी, लेकिन पुलिस मौके पर पहुंच मामले को रफा-दफा कर दिया। गेस्ट हाउस संचालक पर कोई कार्रवाई नहीं होने से बिना डर यह कारोबार फिर से फल फूल गयी है। इस संबंध में हाटा एसडीएम योगेश्वर सिंह ने कहा कि मौके पर पुलिस टीम भेजकर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।