बस चलाते समय चालक की तबीयत बिगड़ी, डिवाइडर से टकराई
Kushinagar News - हाटा, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय नगर के बस स्टैंड के समीप एक प्राइवेट बस चालक
हाटा, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय नगर के बस स्टैंड के समीप एक प्राइवेट बस चालक की गाड़ी चलाते वक्त अचानक तबीयत बिगड़ गयी, जिससे बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। गनीमत रहा कि बस में सवार सभी यात्री बाल बाल बच गये।
गुरुवार को अपराह्न दो बजे एक प्राइवेट बस तमकुही से यात्रियों को लेकर गोरखपुर के तरफ जा रही थी। बस हाटा नगर बस स्टैंड के सामने अभी पहुंची था कि तब तक बस चालक की तबीयत बिगड़ गयी और वह स्टेयरिंग छोड़ अचेत हो गया, जिससे बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर वहीं रुक गयी, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया और बस से यात्रा कर रहे यात्री बाल बाल बच गये।
हालांकि हादसे को लेकर यात्रियों में अफरा तफरी मच गई और आनन फानन में मौके पर उपस्थित लोगों ने सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। हादसे के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस बस को सड़क से हटवाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।