पडरौना के 95 छठ घाटों पर तेज हुई सफाई
पडरौना नगर पालिका परिषद क्षेत्र में छठ महापर्व के लिए 95 से अधिक घाटों की साफ-सफाई और रंग-रोगन का काम शुरू हो गया है। नगर पालिका अध्यक्ष विनय जायसवाल के नेतृत्व में, घाटों पर चाय-पानी, प्रकाश व्यवस्था...
कुशीनगर। एक दिन पूर्व से छठ महापर्व पर पडरौना नगर पालिका परिषद क्षेत्र के करीब 95 से अधिक छठ घाटों की साफ सफाई के साथ छठ वेदियों की रंग-रोगन का काम शुरू हो गया है। पडरौना नगर के प्रमुख छठ घाटों को चमकाने के लिए नगरपालिका के जिम्मेदार जुटे हुए हैं। नगरपालिका की ओर से छठ घाट पर चाय-पानी की व्यवस्था, पब्लिक अड्रेस सिस्टम, टेंट का प्रबंध, प्रकाश की समुचित व्यवस्था के अलावा आपातकालीन सेवा हेतु फर्स्ट एड सुविधा भी रहेगी। इसके अलावा घाट के किनारे घास की सफाई, भूमि का समतलीकरण व घाट तक आने-जाने वाले मार्ग के दोनों तरफ चूना गिरना शुरू हो गया है। इसकी कमान स्वयं संभालने वाले नगरपालिका अध्यक्ष विनय जायसवाल ने बताया कि 31 नए राजस्व ग्राम और नगरीय क्षेत्र में कुल आठ दर्जन से अधिक बड़े छठ घाटों को साफ-सफाई कर पूजन के लिए तैयार किया जा रहा है। माताओं को घाट तक पहुंचाने के लिए 150 से अधिक निःशुल्क वाहन के अलावा हर छठ घाट पर चाय-पानी की व्यवस्था, पब्लिक अड्रेस सिस्टम, टेंट, प्रकाश की समुचित व्यवस्था के साथ ही आपातकालीन सेवा के लिए फर्स्ट एड की सुविधा भी रहेगी। उनके साथ चेयरमैन प्रतिनिधि मनीष जायसवाल, ईओ संतराम सरोज के अलावा सुरेंद्र सिंह, अरविंद सिंह, आलोक विश्वकर्मा, गजेंद्र सिंह, रामु गुप्ता, भीखम प्रजापति आदि कर्मचारी जुटे हुये हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।