Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsPreparations for PCS Pre Exam in Padrauna 3600 Candidates Registered

पीसीएस प्री की परीक्षा आज, डीएम व एसपी ने देखी तैयारियां

Kushinagar News - पडरौना में रविवार को पीसीएस प्री परीक्षा के लिए 7 परीक्षा केंद्रों पर 3600 से अधिक परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। डीएम विशाल भारद्वाज और एसपी संतोष कुमार मिश्र ने गोस्वामी तुलसी दास इंटरमीडिएट कॉलेज का...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरSun, 22 Dec 2024 01:27 AM
share Share
Follow Us on

पडरौना, निज संवाददाता। जनपद के सात परीक्षा केंद्रों पर पीसीएस प्री परीक्षा रविवार को आयोजित होगी। इसकी तैयारियों में जिला प्रशासन पूरे दिन जुटा रहा। इन केंद्रों पर 3600 से अधिक परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। परीक्षा की तैयारियों को लेकर डीएम विशाल भारद्वाज व एसपी संतोष कुमार मिश्र ने गोस्वामी तुलसी दास इंटरमीडिएट कॉलेज पडरौना में पहुंच कर निरीक्षण किया तथा जिम्मेदारों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रत्येक केंद्र पर सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेक व वाह्य केंद्र व्यवस्थापकों की तैनाती की गई है।

डीएम एवं एसपी ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित महत्वपूर्ण एवं प्रतिष्ठा परक रविवार को आयोजित होने वाली पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा की तैयारियों के मद्देनजर पडरौना स्थित गोस्वामी तुलसी दास इंटरमीडिएट कॉलेज का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार पूर्णिमा सिंह, सीओ सदर अभिषेक प्रताप अजेय ने केंद्र व्यवस्थापक से दोनों पालियों में होने वाली परीक्षाओं में छात्राओं की संख्या, प्रकाश व्यवस्था, विद्युत, पानी, कैमरे तथा शौचालय आदि व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने आयोग के निर्देश के क्रम में समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

कहा कि यह बहुत ही महत्वपूर्ण परीक्षा है। परीक्षार्थियों के लिए आयोग के निर्देश के क्रम में बैठने की व्यवस्था की जाए। सभी व्यवस्थाएं आयोग के निर्देश के क्रम में तथा सुरक्षा मानकों के दृष्टिगत किया जाएगा। सबको टीम वर्क की भांति कार्य कर परीक्षा को शांतिपूर्ण, सकुशल, कदाचारमुक्त तथा सुचिता एवं पारदर्शिता के साथ संपन्न करानी है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। अधिकारियों ने बताया कि जिले के 7 परीक्षा केंद्रों पर पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा आयोजित होगी। परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट, वाह्य सह केन्द्र व्यवस्थापक, सहयोगी आन्तरिक व्यवस्थापक की तैनाती हुई है।

परीक्षा रविवार को दो सत्रों में (प्रथम सत्र पूर्वान्ह 09:30 बजे से 11:30 बजे एवं द्वितीय सत्र अपरान्ह 02:30 से 04:30 बजे तक) सम्पन्न होगी। जनपद में सभी परीक्षा केन्द्रों पर एक-एक स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है। सभी परीक्षा केन्द्र एक-एक सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है तथा सभी परीक्षा केन्द्रों पर वाह्य सह केन्द्र व्यवस्थापक, सहयोगी अन्तरिक तथा 50 वाह्य अन्तरिक की तैनाती की गई है। सभी केन्द्रों तथा बस स्टेशन तथा रेलवे स्टेशन पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। परीक्षा को सकुशल शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह कटिबद्ध है। किसी प्रकार की लापरवाही किसी के स्तर पर क्षम्य नहीं होगी।

इन सात केंद्रों पर आयोजित होगी परीक्षा:

पडरौना। जनपद में कुल 07 पीसीएस प्री परीक्षा के लिए परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। इनमें गोस्वामी तुलसी दास इंटरमीडिएट कॉलेज रामकोला रोड पडरौना, किसान इंटरमीडिएट कॉलेज साखोपार, कृषक इण्टरमीडिएट कॉलेज मल्लूडीह, उदित नारायण पीजी कॉलेज पडरौना, उदित नारायण इण्टरमीडिएट कॉलेज पडरौना, भगवान महाबीर पीजी कॉलेज फाजिलनगर व बुद्ध स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुशीनगर शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें