मुठभेड़ों के बाद भी पिकेट प्वाइंट व चौकियों की पुलिस को छका रहे पशु तस्कर
Kushinagar News - कुशीनगर में पुलिस की चौकसी के बावजूद पशु तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है। बिहार के सीमावर्ती क्षेत्र में तस्कर पुलिस को चकमा देते हुए आसानी से पशुओं से भरे ट्रक बिहार में दाखिल कर रहे हैं। पुलिस ने...

कुशीनगर। बिहार के सीमावर्ती क्षेत्र में पुलिस की चौकसी और लगातार हो रहे पुलिस मुठभेड़ों के बावजूद पशु तस्करी बेरोकटोक जारी है। फोरलेन से समउर बाजार रोड के रास्ते बिहार पशु तस्कर आसानी तस्करी कर रहे हैं। एक दिन पूर्व तीन थाना क्षेत्र में 23 किमी पुलिस के पिकेट प्वाइंट व चौकियों को छका कर पशुओं से भरा ट्रक बिहार में दाखिल हो गया। यह पुलिस की सख्ती पर सवाल खड़ा कर रहा है।
बिहार में शराब बंदी और बिहार के रास्ते असोम तक होने वाली पशु तस्करी को रोकने के लिए कुशीनगर पुलिस हमेशा अलर्ट रहती है। इसके खात्मा के लिए बिहार बार्डर पर दो नए तमकुहीराज व चौराखास थाना बनाया गया। इसके साथ ही पटहेरवा व तरयासुजान थाने का अधिकांश सीमा बिहार से सीधे तौर पर जुड़ा है। फोरलेन व मुख्य मार्गों के अलावा कई ऐसे पगडंडी मार्ग हैं, जिस रास्ते बिहार में आसानी से प्रवेश किया जा सकता है। बार्डर पर निगरानी के लिए तमकुहीराज थाने की समउर व डिबनी बाजार, चौराखास का बनकटा पुलिस चौकी व पटहेरवा थाना का रकबा राजा पुलिस पिकेट पर पुलिस का पहरा रहता है। इसके बावजूद पुलिस पूरी तरह से पशु व शराब तस्करों पर नकेल नहीं कस पा रही है। पिछले 26 व 27 मार्च को समउर पुलिस को छकाते हुए तस्कर पिकअप समेत बिहार जाने की जगह वापस होकर फरार हो गये। रविवार की सुबह समउर पुलिस को अल्प समय में सूचना मिलने व तुर्कपट्टी थाने की मधुरिया पुलिस चौकी पुलिस को पीछे लगने के बावजूद ट्रक चालक बैरिकेडिंग तोड़ बोलेरो में ठोकर मारकर बिहार में घुस कर फरार हो गया। पटहेरवा, तुर्कपट्टी व तमकुही थाने के पिकेट प्वाइंट व चौकियों को छका कर बदमाश तस्करी कर रहे हैं।
-------
क्षेत्र में चेकिंग और बढाई जाएगी। पुलिस तस्करी को पूर्ण रूप से रोकने के लिए हर कदम उठाया जा रहा है। पुलिस अपराध व भयमुक्त माहौल बनाने के साथ तस्करी मुक्त क्षेत्र बनाये रखने के लिए कटिबद्ध है।
अमित सक्सेना, सीओ तमकुहीराज
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।