Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsPolice Seize 11 Bota Illegal Mango Wood in Anti-Deforestation Operation

ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित आम की 11 बोटा अवैध लकड़ी पकड़ी

Kushinagar News - हनुमानगंज पुलिस ने अवैध हरे पेड़ों की कटान पर रोकथाम के लिए अभियान के तहत 11 बोटा अवैध आम की लकड़ी और ट्रैक्टर ट्राली को जब्त किया। चालक फरार हो गया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरSun, 23 Feb 2025 02:44 AM
share Share
Follow Us on
ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित आम की 11 बोटा अवैध लकड़ी पकड़ी

खड्डा। एसपी संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन में अवैध हरे पेड़ों की कटान पर रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत हनुमानगंज पुलिस शनिवार को 11 बोटा अवैध आम की लकड़ी मय ट्रैक्टर ट्राली सहित पकड़कर अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी हुई है। हनुमानगंज के प्रभारी निरीक्षक मनीष कुमार पांडेय ने बताया कि उनके नेतृत्व में उपनिरीक्षक राम सिंह, हेड कांस्टेबल अरविंद गिरी एवं सिपाही विक्रांत शुक्ला ने मुखबिर की सूचना पर ट्रैक्टर ट्राली पर आम के हरे पेड़ काटकर 11 बोटा लादकर ले जाया जा रहा था। पुलिस को देखते ही चालक फरार हो गया। पुलिस ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में लेकर अज्ञात के विरुद्ध 4/10 उत्तर प्रदेश ग्रामीण एवं पर्वतीय क्षेत्रों में वृक्षों के संरक्षण अधिनियम सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर छानबीन सहित अन्य कार्रवाई में जुटी हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें