Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कुशीनगरPolice Restructuring in Padrauna SP Transfers Inspectors and Assigns New Roles

एसओ हनुमानगंज लाइन हाजिर, दो से छिनी थानेदारी

पडरौना के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने तीन निरीक्षकों और तीन उप निरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है। हनुमानगंज से दो थानेदारों की थानेदारी छीन ली गई है। नवागत पुलिस उपाधीक्षक अमित...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरThu, 14 Nov 2024 01:04 AM
share Share

पडरौना, निज संवाददाता। एसपी संतोष कुमार मिश्रा ने तीन निरीक्षक, तीन उप निरीक्षक व दो सीओ के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है। एसपी ने हनुमानगंज को लाइनहाजिर करने के साथ दो थानेदारों की थानेदारी छीन ली है। वहीं नवागत पुलिस उपाधीक्षक अमित सक्सेना को तमकुहीराज का क्षेत्राधिकारी व तमकुहीराज सीओ रहे जीतेन्द्र सिंह कालरा को पुलिस उपाधीक्षक अपराध की जिम्मेदारी सौंपी है।

पुलिस अधीक्षक ने जनपद में शांति व कानून व्यवस्था को बेहर बनाने के लिए तीन निरीक्षक व तीन उपनिरीक्षक का तबादला किया है। उन्होंने निरीक्षक विद्याधर कुशवाहा को साइबर थाना से प्रभारी निरीक्षक चौराखास, निरीक्षक चंद्रभूषण प्रजापति को प्रभारी निरीक्षक चौराखास से जन शिकायत प्रकोष्ठ मुख्यालय, निरीक्षक ओमप्रकाश तिवारी को प्रभारी निरीक्षक जटहा बाजार से प्रभारी निरीक्षक हनुमानगंज, उपनिरीक्षक मनोज वर्मा को जनशिकायत प्रकोष्ठ मुख्यालय से थानाध्यक्ष जटहा बाजार, उप निरीक्षक प्रिंस कुमार को चौकी प्रभारी तिनफेड़िया थाना तरयासुजान से थानाध्यक्ष पर्यटन थाना व उप निरीक्षक अजय पटेल को थानाध्यक्ष हनुमानगंज से पुलिस लाइन तैनात किया है।

आर्थिक अपराध शाखा लखनऊ व मेरठ के बाद जिले में पहुंचे नवागत पुलिस उपाधीक्षक अमित सक्सेना को पुलिस क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज नियुक्त किया है। तमकुहीराज में पुलिस क्षेत्राधिकारी रहे जीतेंद्र सिंह कालरा को पुलिस उपाधीक्षक अपराध के पद तैनाती दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें