Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsPolice on High Alert in Padrauna for Waqf Amendment Bill

वक्फ संशोधन बिल को लेकर जिले में अलर्ट रही पुलिस

Kushinagar News - पडरौना, निज संवाददाता। जिले में वक्फ संशोधन बिल को लेकर बुधवार का पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहा। एसपी व एएसपी ने स्वयं जनपद में भ्रमण कर लोगों

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरThu, 3 April 2025 05:29 AM
share Share
Follow Us on
वक्फ संशोधन बिल को लेकर जिले में अलर्ट रही पुलिस

पडरौना, निज संवाददाता।

जिले में वक्फ संशोधन बिल को लेकर बुधवार का पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहा। एसपी व एएसपी ने स्वयं जनपद में भ्रमण कर लोगों का हाल जाना तथा मिश्रित आबादी में पुलिस कर्मियों को हमेशा सर्तकता के साथ ड्यूटी करने का आदेश दिया है। सभी सीओ भी अपने क्षेत्र में थाना प्रभारियों के साथ बुधवार को पूरे दिन भ्रमणशील रहे।

संसद में बुधवार को पेश हुये वक्फ संशोधन बिल को लेकर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा ने पुलिस अधिकारियों से पल पल की रिपोर्ट लेते रहे। जिले की पुलिस फोर्स को पूरी रह अलर्ट रहने की हिदायत देते हुये पूरे भ्रमणशील रहने का निर्देश दिया था। पडरौना में सीओ अभिषेक प्रताप अजेय, कोतवाल रवि कुमार राय, चौकी इंचार्ज वरूण सांकृत्य आदि पुलिस कर्मी कोतवाली पडरौना क्षेत्र के छावनी, कठकुइया मोड़, सुभाष चौक, तिलक चौक, गुदरी बाजार, बलुचहा रोड, बावली चौक समेत अन्य स्थानों पर पैदल गश्त किया। इसके अतिरिक्त सभी पुलिस क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रहे। एसपी ने कहा कि कुशीनगर पुलिस शांति व सद्भाव बनाए रखने के लिए दृढ़ संकल्पित है।

------

वक्फ संशोधन बिल को लेकर जिले में पुलिस कर्मियों को अलर्ट किया गया था। पुलिस कर्मियों के गश्त को बढा दिया गया था। मिश्रित आबादी में विशेष चौकसी बरती गई है। पूरे जिले में शांति का माहौल रहा है।

-संतोष कुमार मिश्रा, एसपी कुशीनगर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें